बॉलीवुड की पहली ‘फीमेल सुपरस्टार’ और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि फिल्म इंडस्ट्री सहित पूरे देश में गम का महौल है। श्रीदेवी के निधन के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हे अपने तरीके से याद कर रहा है। इसी बीच, अब श्रीदेवी के निधन पर भारत के विदेश मंत्रालय ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
file photoअभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि, जहां तक मुझे पता है, यूएई सरकार से दस्तावेज हमें मिल चुके हैं, अगर कुछ संदिग्ध होता तो अभी तक सामने आ गया होता।
बता दें कि, हिंदी फिल्मों की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री कही जाने वाली 54 वर्षीय अदाकारा की 24 फरवरी को दुबई स्थित एक होटल के बाथरूम में मौत हो गई थी। डिनर से पहले बाथरूम गईं श्रीदेवी चक्कर आने के बाद बेहोश होकर पानी भरे बाथटब में गिर गईं। देर तक डूबे रहने से उनकी सांस थम गई।
हालांकि, उनके मौत के तुरंत बाद कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन की बात सामने आई थी। दुबई के अभियोजक कार्यालय ने अभिनेत्री का पार्थिव शरीर 72 घंटे बाद उनके शोकाकुल परिवार को सौंप दिया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार को दुबई से मुंबई लाया गया।
बता दें कि, 8 मार्च को बोनी कपूर ने हरिद्वार में उनका पिंड दान किया था। उनके साथ अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा और अमर सिंह भी मौजूद थे।