VIDEO: पूर्व BJP विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को दी गालियां, AAP नेता ने शेयर किया वीडियो

0

दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी(आप) के विधायक कमांडो सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार(6 मार्च) को एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि, उन्होंने इस ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ इंडिया) को भी टैग किया है। वीडियो में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के पूर्व विधायक और नई दिल्ली म्यूनीसिपल कॉरपोरेशन(NDMC) के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर अपनी ही पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद और अन्य नेताओं को गालियां देते हुए दिख रहें है।

आप नेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘बीजेपी के पूर्व विधायक और NDMC के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर अपनी ही पार्टी की महिला मेम्बर सांसद मिनाक्षी लेखी व पूर्व सांसद अनिता आर्य (जो दलित समाज से है) को गालियां देकर महिलाओं व दलित समाज का भी अपमान किया है।’ साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘बीजेपी को NDMC के उपाध्यक्ष पद से हटाना चाहिए, क्या बीजेपी मे अच्छे लोग नही है?’

बता दें कि, उन्होंने अपने इस ट्वीट को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ इंडिया) को भी टैग किया है।

आप नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बीजेपी नेता करन सिंह तंवर कह रहे हैं कि, ‘जब तक एंटी नाम लेकर प्रचार नहीं करेंगे तब तक आपका भला नहीं होगा। सिर्फ मन में रखेंगे तो कुछ नहीं होगा फिर तो सब बराबर होंगे। मेरे पास पार्टी (बीजेपी) के बहुत से लोग आते हैं और काम भी करा कर ले जाते हैं और वहां कहेंगे कि NDMC का तो कोई भी नहीं है जी वहां कोई काम नहीं होता है वहां का तो बेड़ा गरक हुआ पड़ा है।’

जिसके बाद वो अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहते है कि, ‘अरे भाई जब तुम मेरे से काम कराते हो तो ये तो कहो कि एक तो कर रहा है और तीन **** काम नहीं कर रहें। जब सबकों ही आप लपेट दोगें तो फिर मैं भी क्यों करूं।’

बता दें कि, उसके इस बात पर वहां पर मौजूद अन्य लोग तालियां बजा रहें है और हंस रहें है। हालांकी, यह वीडियो कब और कहां का है ‘जनता का रिपोर्टर’ इसकी पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो आप विधायक कमांडो सुरेन्द्र सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो :

जनसत्ता.कॉम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, NDMC में करन सिंह तंवर के अलावा बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी, पूर्व सांसद और दिल्ली की पूर्व मेयर डॉक्टर अनिता आर्य और बीजेपी अल्पसंख्य मोर्चा के नेता अब्दुल राशिद अंसारी सदस्य के तौर पर शामिल हैं। मिनाक्षी लेखी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP विधायक सुरेंदर सिंह NDMC के पदेन सदस्य हैं।

Previous articlePravin Togadia narrowly escapes after being hit by truck, VHP leader alleges conspiracy to kill him
Next articleलेनिन, पेरियार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बाद अब मेरठ में तोड़ी गई भीमराव अंबेडकर की मूर्ति