उत्तर प्रदेश: घर में घुसकर महिला कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

0

उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में सोमवार(5 मार्च) को अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर एक महिला कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

(प्रतीकात्मक फोटो)

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि बागपत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केतीपुरा मोहल्ला निवासी कांग्रेस नेता मुन्नी बेगम (50) को दो हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। मुन्नी बेगम ने पिछले साल पार्षद का चुनाव लड़ा था। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि, इससे पहले राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) नेता शिव कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Previous articleRahul Gandhi breaks silence on election results of Tripura, Meghalaya and Nagaland
Next articleSinger Diljit Dosanjh becomes emotional on reality show while talking about children’s massacre in Syria