आम आदमी पार्टी(आप) के पूर्व नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने राफेल डील और पंजाब नेशनल बैंक(PNB) के मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर जोरदार हमला बोला है। प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर कहा कि, ‘क्या उन्हें मोदी का पर्सनल डिफेंस मिनिस्टर कहा जाना चाहिए?’
file photoप्रशांत भूषण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आखिर सीतारमण को रक्षा मंत्री क्यों बनाया गया? क्या वह रक्षा के बारे में कुछ जानती हैं? कहती हैं कि राफेल डील के बारे में कुछ खुलासा (कुछ नहीं जानतीं) नहीं कर सकती हैं। उन्होंने नीरव मोदी स्कैम में मोदी के बचाव में बड़ा ही हास्यास्पद बचाव किया है। ऐसे में क्या उन्हें मोदी का पर्सनल डिफेंस मिनिस्टर कहा जाना चाहिए?’
Why has Sitharaman been appointed minister for defence? Does she know anything about defence?She said she couldn't reveal anything (didn't know)about the Rafale deal. She has offered a ridiculous defence for Modi in the NiMo scam. Should be called Modi's personal Defence Minister
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 20, 2018
उन्होंने अपने एक ट्वीट में सीतारमण के बतौर रक्षा मंत्री होने पर कई तीखे सवाल उठाए हैं। साथ ही राफेल डील पर उनकी अनभिज्ञता पर भी करारा कटाक्ष भी किया है। प्रशांत भूषण ने राफेल डील में सीतारमण के बचाव के तरीके पर भी तंज कसा है।
Read: Why NaMo's 58K Cr Rafale deal is the mother of all scams. Aircraft reduced from 126 to 36 by Modi w/o consultating AF or Def Min. Price tripled from the earlier tendered price without fresh tender. HAL replaced by Ambani. Transfer of Tech thrown out https://t.co/vFWdATHzx3
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 19, 2018
बता दें कि, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घपले का खुलासा होने के बाद राजनीति शुरू हो गई है। केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) जहां कांग्रेस पर इस फ्रॉड के लिए दोषी बता रही है, वहीं कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से सोमवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
‘जनता का रिपोर्टर’ द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे को लेकर किए गए खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा हुआ है। बता दें कि, ‘जनता का रिपोर्टर’ ने राफेल विमान सौदे को लेकर दो भागों (पढ़िए पार्टी 1 और पार्टी 2 में क्या हुआ था खुलासा) में बड़ा खुलासा किया था। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के सदस्य राफेल सौदे का मुद्दा उठा रहे हैं और इसको लेकर वर्तमान सरकार पर सबसे बड़े घोटाले का अरोप लगा रहे हैं।