राजस्थान: जोधपुर की जेल में बंद अफ़राज़ुल की हत्या का आरोपी शंभूलाल रैगर ने जारी किया भड़काऊ विडियो

0

राजस्थान के राजसमंद जिले में अफ़राज़ुल की हत्या का लाइव वीडियो जारी करने वाले शंभूलाल रैगर इस समय जोधपुर की जेल में बंद है। आरोपी शंभूलाल रैगर ने जेल से एक विडियो जारी किया है। इस विडियो में उसने भड़काऊ बयान दिया है जिसमें वो अल्पसंख्यकों के खिलाफ लोगों को भड़का रहा है।

फोटो-NDTV

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके हाथ एक एक्सक्लूसिव वीडियो लगा है। जिसमें शंभुलाल रैगर नफ़रत फैलाने वाली बातें कर रहा है, वीडियो में वो लोगों को अल्पसंख्यक समाज के ख़िलाफ़ भड़का रहा है। साथ ही कह रहा है कि उसने जो किया, उसका कोई अफ़सोस नहीं है। वीडियो में वो कह रहा है कि ये वीडियो जोधपुर की जेल से बना रहा है।

वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि आख़िर जेल में बंद हत्या के आरोपी को वीडियो बनाने के लिए जेल में मोबाइल फ़ोन कैसे मिला? इसे जेल की सुरक्षा में भारी चूक माना जा रहा है।

गौरतलब है कि, राजस्थान के राजसमंद इलाके में पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले 48 वर्षीय मुस्लिम मजदूर मोहम्मद अफराजुल की ‘लव जेहाद’ का बदला लेने के नाम पर शंभूलाल रैगर ने नृशंस हत्या और शव को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया था। इस घटना का उसने वीडियो भी बनाया था। इस दर्दनाक और निर्मम वीडियो के सामने आने के बाद देश में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस ने शंभूलाल को गिरफ्तार कर लिया था।

देखिए वीडियो :

Previous articleRajasthan’s Shambhulal Regar, who attacked and burnt Afrazul alive, posts hate videos from inside jail
Next article800 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी पर CBI और ED का शिंकजा, केस दर्ज