कासगंज हिंसा: चंदन गुप्ता की हत्या का आरोपी सलीम गिरफ्तार, 26 जनवरी को गोली लगने से चंदन की हुई थी मौत

0

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन हुई सांप्रदायिक हिंसा में चंदन गुप्ता नाम के एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं, अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंदन की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

फोटो- @Anurudh1985

समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, कासगंज हिंसा में मारे गए युवक चंदन गुप्ता की हत्या का आरोपी सलीम गिरफ्तार कर लिया गया है। सलीम को बुधवार(31 जनवरी) को कासगंज से ही गिरफ्तार किया गया है।

एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, सलीम कपड़े का व्यापारी है और उस पर छत से गोली चलाने का आरोप है।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में भिड़ंत हो गई जिससे तनाव व्याप्त हो गया। इस दौरान दोनों समुदायों की और से जमकर पथराव और आगजनी की गई। इस हिंसा में 22 वर्षीय चंदन गुप्ता नाम के युवक की जान चली गई थी, वहीं अकरम नाम के एक युवक की एक आंख फोड़ दी गई थी।

Previous articleकासगंज हिंसा: ये हैं इंडिया टुडे के संपादक अभिजीत मजूमदार जिन्होंने फर्जी ट्वीट कर राहुल उपाध्याय को ‘मृत’ घोषित कर दिया था
Next articleसामने आया कासगंज हिंसा का नया वीडियो, हाथों में बंदूक लिए फायरिंग करते दिखे हिंदू युवक?