उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन हुई सांप्रदायिक हिंसा में चंदन गुप्ता नाम के एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं, अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंदन की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फोटो- @Anurudh1985समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, कासगंज हिंसा में मारे गए युवक चंदन गुप्ता की हत्या का आरोपी सलीम गिरफ्तार कर लिया गया है। सलीम को बुधवार(31 जनवरी) को कासगंज से ही गिरफ्तार किया गया है।
#KasganjViolence: Salim, the main accused in the case of one person's death, has been arrested from Kasganj. #UttarPradesh
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2018
एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, सलीम कपड़े का व्यापारी है और उस पर छत से गोली चलाने का आरोप है।
कासगंज हिंसाः चंदन की हत्या का मुख्य आरोपी सलीम गिरफ्तार, 26 जनवरी को चंदन की हत्या हुई थी, सलीम कपड़े का व्यापारी है, सलीम पर छत से गोली चलाने का आरोप है pic.twitter.com/wLl0kP3m1O
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) January 31, 2018
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में भिड़ंत हो गई जिससे तनाव व्याप्त हो गया। इस दौरान दोनों समुदायों की और से जमकर पथराव और आगजनी की गई। इस हिंसा में 22 वर्षीय चंदन गुप्ता नाम के युवक की जान चली गई थी, वहीं अकरम नाम के एक युवक की एक आंख फोड़ दी गई थी।