आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा सिंगल ब्रांड रिटेल में 100 फीसदी एफडीआई के फैसले का विरोध किया है।
फाइल फोटो- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पिछले एक साल में व्यापारियों पर तीन मार की गई हैं, जिनमें नोटबंदी फिर जीएसटी और अब एफडीआई का फैसला है।
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (12 जनवरी) की सुबह ट्वीट कर कहा कि, ‘एक साल में व्यापारियों पर तीन मार- पहले नोटबंदी, फिर GST और अब FDI। छोटे और मँझले व्यापारियों के लिए तो जैसे मरने जैसी नौबत आ गई है।’
बता दें कि इससे पहले नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मुद्दे पर भी केजरीवाल मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।
एक साल में व्यापारियों पर तीन मार – पहले नोटबंदी, फिर GST और अब FDI. छोटे और मँझले व्यापारियों के लिए तो जैसे मरने जैसी नौबत आ गयी है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 12, 2018
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए एफडीआई नीति में बड़ा परिवर्तन का ऐलान किया है। कैबिनेट ने सिंगल ब्रांड रिटेल ट्रेडिंग में ऑटोमैटिक रूट के तहत 100 फीसदी एफडीआई का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने सिंगल ब्रांड रिटेल में 100 फीसदी एफडीआई की इजाजत दे दी है। बड़े उद्योगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है तो छोटे व्यापारियों के संगठन कैट ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है। छोटे व्यापारियों का कहना है कि इससे खुदरा क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का प्रवेश काफी आसान हो जाएगा।
आज तक की ख़बर के मुताबिक, बीजेपी के पूर्व नेता केएन गोविंदाचार्य ने सिंगल ब्रांड केंद्र सरकार की एफडीआई नीति पर सवाल खड़े किए हैं। गोविंदाचार्य का कहना है कि इन नीतियों को लागू करने की वजह आर्थिक सुधार हैं, लेकिन इसके परिणाम गंभीर होंगे।
गोविंदाचार्य का कहना है कि एफडीआई को लागू करने में राजनीति के बजाए, आर्थिक सुधारों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा है कि भारत के सामने ब्राजील का भी उदाहरण है, लेकिन इससे सबक नहीं लिया जा रहा है।