हरियाणा पुलिस की गुंडागर्दी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें वह पार्क में घुमते एक जोड़े को प्रताड़ित कर रहे है। वह इस जोड़े के साथ चोरों और अपराधियों जैसा व्यवहार करते हुए दिखते है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गार्ड इस जोड़े को पकड़कर डायरी में नाम, पता, मोबाइल नम्बर नोट कर रहा है। वह यह सब पुलिसकर्मियों के आदेश पर कर रहा है। पुलिस अपने सामने उस जोड़े को खड़ा कर डरा रही है। उनके घर पर फोन मिलाने की धमकी देते हुए दिखती है।
तभी दिल्ली हाईकोर्ट का एक वकील वहां आ जाता है और वो पुलिस वालों से पुछता है कि आप सब यह किसके आदेश पर कर रहे हो कानून की किसी धारा में ऐसा नहीं लिखा। वह वकील तुरन्त धारा का हवाला देता है और पुलिसकर्मी इधर-उधर देखने लगते है।
जब दिल्ली हाईकोर्ट के वकील ने पुलिस वालों पुछा कि आप लोग इन लोगों को नाम पता किस आदेश पर कर रहे हो तो पुलिसकर्मियों ने अपने आपको बचाते हुए कहा कि हम अधिकारियों के कहने पर यह छानबीन कर रहे है। तब हाईकोर्ट के वकील ने कहा कि आप लिखित तौर पर मुझे यह दिजिए तब पुलिसवाले मना कर देते हैं। इसके बाद पुलिसकर्मी हाईकोर्ट के वकील के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाते है और वहां से निकल जाते है।