मध्यप्रदेश: उज्जैन के पास पटरी से उतरी उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस

0

देश में ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। रविवार (3 दिसंबर) को मध्यप्रदेश के उज्जैन के पास उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई।

photo- ANI

खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे उज्जैन-इंदौर रूट प्रभावित हो गई है। यूपी में हाल के दिनों में रेल दुर्घटनाओं की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी हुई है।

गौरतलब है कि, 19 अगस्त को यूपी के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 22 लोगों की मौत हुई और 126 लोग घायल हुए।

इसके बाद 23 अगस्त को औरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी। इस हादसे में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे जिसमें 100 लोग घायल हुए थे।

पिछले कुछ दिनों में लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की थी। जिसके बाद मोदी कैबिनेट में हुई फेरबदल के बाद पियूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया था।

Previous articleमैक्स अस्पताल ने बच्चों को नर्सरी में रखने के लिए बताया था 50 लाख का बिल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- रद्द किया जा सकता है इसका लाइसेंस
Next articleWho criticised Fadnavis using BJP’s official Twitter handle? Tweet goes viral