देश में ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। रविवार (3 दिसंबर) को मध्यप्रदेश के उज्जैन के पास उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई।
photo- ANIखबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे उज्जैन-इंदौर रूट प्रभावित हो गई है। यूपी में हाल के दिनों में रेल दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
Engine of Udaipur-Indore Express derails near Ujjain, passengers safe. Ujjain to Indore route affected #MadhyaPradesh pic.twitter.com/mecKeffLi0
— ANI (@ANI) December 3, 2017
गौरतलब है कि, 19 अगस्त को यूपी के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 22 लोगों की मौत हुई और 126 लोग घायल हुए।
इसके बाद 23 अगस्त को औरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी। इस हादसे में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे जिसमें 100 लोग घायल हुए थे।