RTI से हुआ खुलासा, दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने की वजह से प्रतिदिन कम हुए 3 लाख यात्री

0

डीएमआरसी ने पिछले महीने 10 अक्टूबर को किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी की थी, जिसकी अलोचना आम जनता से लेकर दिल्ली सरकार तक ने की थी। दिल्ली मेट्रो के बढ़े किराए का आम जनता पर कितना असर पड़ा है उसके नतीजे भी सामने आ गए हैं। दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने के बाद रोजाना 3 लाख यात्री घट गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरटीआई के जरिए पूछे गए एक सवाल में सामने आया है कि 10 अक्टूबर को मेट्रो के किराए में भारी बढोत्तरी करने के बाद से रोज यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में 3 लाख की गिरावट आई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर में मेट्रो से यात्रा करने वाली सवारियों की संख्या लगभग 27.4 लाख थी, जो किराया बढ़ने के बाद से ही 11 प्रतिशत के गिरावट के साथ 24.2 लाख पर आ गई। पीटीआई की ओर से दाखिल की गई आरटीआई में ये आंकड़े सामने आए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्ततम ब्लू लाइन पर लगभग 30 लाख लोगों ने मेट्रो लेना बंद कर दिया। वहीं, ब्लू लाइन के बाद दूसरे नंबर व्यस्त रहने वाली येलो लाइन के सवारियों में भी 19 लाख की कमी आई है।

किराया बढ़ने के बाद पांच किमी से ज्यादा का सफर तय करने वाला हर यात्री प्रभावित हुआ हे। जबकि 32 किमी से ज्यादा की यात्रा के लिए अधिकतम किराया अब 60 रुपए है।

बता दें कि, 8 मई को डीएमआरसी बोर्ड ने किराया समिति की मंजूरी को पास कर दिया था। इस फैसले के बाद दिल्ली मेट्रो में न्यूनतम किराया 8 रुपये की जगह 10 रुपये हो गया है जबकि अधिकतम किराया 50 रुपये तक पहुंच गया। मेट्रो किराए के नए स्लैब के तहत 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 और 50 रुपये किराए तय किए गए हैं। अक्टूबर से नई किराया स्कीम के तहत अधिकतम किराया 60 रुपये तक पहुंच गया है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो का किराया दुनिया के बड़े शहरों की मेट्रो के मुकाबले बहुत ज्यादा है। बीजिंग, न्यूयॉर्क और पेरिस जैसे शहरों की मेट्रो के किराये से तीन गुना ज़्यादा किराया दिल्ली मेट्रो का है। अक्टूबर में किराये बढ़ने के बाद दिल्ली मेट्रो की महंगाई के मामले में सबसे आगे है। जो आमदनी का प्रतिशत दिल्ली मेट्रो के सफ़र पर ख़र्च किया जाता है वो 23.39% है यानी बीजिंग, न्यूयॉर्क और पेरिस जैसे शहरों से तीन गुना ज़्यादा है।

 

Previous articleलालू के बेटे को ‘थप्पड़’ मारने पर BJP नेता ने रखा 1 करोड़ रुपए का इनाम
Next articleमोदी सरकार में मीडिया आज़ाद नहीं है, वे हर रोज अपना विषय तय करते हैं- इंडिया टुडे से बोलते हुए ममता बनर्जी का तंज