पद्मावती विवाद में घातक मोड़, जयपुर के नाहरगढ़ किले में लटका मिला शव- पत्थर पर लिखा, हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते

0

करणी सेना समेत कई संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट भले ही टल गई है। लोकिन, इस फिल्म को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच, जयपुर के नाहरगढ़ किले में एक युवक का शव लटका मिला है।

शव के पास पत्थर पर लिखा गया है कि, ‘पद्मावती का विरोध, हम पुतले नहीं लटकाते हैं’। पुलिस को सुबह सूचना मिली थी लेकिन शव को अब तक उतारा नहीं गया है, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।यह सनसनीखेज घटना जयपुर के नाहरगढ़ किले में आज सुबह सामने आई।

जब किले में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे कुछ लोगों ने किले की दीवार पर लटकते एक शव को देखा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी यह भी पता नहीं लग सका है कि युवक ने आत्महत्या ही की है या उसे मारकर लटकाया गया है।

बता दें कि, यह फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन, हाल ही में विवादों के चलते ‘पद्मावती’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख टाल दिया है। फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है।

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से फिल्म ‘पद्मावती’ के विषय के कारण कुछ समूह इसका विरोध कर रहे हैं। खासकर राजपूत मुख्य रूप से दावा कर रहे हैं कि फिल्म इतिहास को बिगाड़ रही है और रानी पद्मावती का गलत चित्रण कर रही है। बीजेपी और कुछ दूसरे संगठनों ने भी भंसाली की इस फिल्म का विरोध किया है।

करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच रोमांस को दिखाया गया है, जो इतिहास के साथ छेड़छाड़ है।

Previous articlePadmavati row takes deadly turn, a body found hanging at Naharagarh Fort
Next articleपद्मावती विवाद: नाहरगढ़ किले में शव मिलने के बाद जानिए क्या कहा करणी सेना प्रमुख ने?