कांग्रेस ने बिहार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और राज्य के उजियारपुर सीट से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय के एक बयान को लेकर सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अथवा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इस टिप्पणी पर माफी मांगेंगे।
file photoकांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया के एक वर्ग पर भी प्रहार किया और सवाल किया कि क्या बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानन्द के द्वारा की गई टिप्पणी पर क्या भक्त चैनल चर्चा करवाएंगे।
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि, मोदी जी से सवाल करने के लिए क्या अब हाथ एवं अंगुलियां काटी जाएंगी क्या अमित शाह अपने बिहार भाजपा प्रमुख के खिलाफ कार्वाई करने की साहस दिखाएंगे। उन्होंने कहा, क्या मोदीजी, अमित शाह माफी मांगेंगे क्या भक्त चैनल इस पर चर्चा करवाएंगे।
क्या अब मोदीजी से सवाल पुछने पर ‘हाथ और ऊँगलियाँ’ काटे जाएँगें? क्या अमित शाह अपने बिहार अध्यक्ष के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने का साहस दिखाएँगें?
क्या मोदीजी, अमित शाह जी माफ़ी माँगेंगें?
क्या भक्त चैनल अब चर्चा करवाएँगें?https://t.co/URgFEVdSqs— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 22, 2017
बता दें कि, नित्यानंद राय ने सोमवार(20 नवंबर) को बिहार के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधियों को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी जिस तरह से देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। उनके खिलाफ उठने वाली हर उंगली व हाथ तोड़ दी जाएगी, जरूरत पड़ी तो काट देंगे।
विवाद बढ़ता देख कल उन्होंने इस टिप्पणी से किसी के आहत होने पर गहरा खेद व्यक्त किया था और कहा था कि वह इसे वापस लेते हैं। राय ने पटना में कहा था, मैंने अपनी भावनाओं को प्रगट करने के लिए मुहावरे का इस्तेमाल किया था। मेरे शब्दों को सीधा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। बहरहाल, यदि इससे किसी को ठेस लगी है तो मैं गहरा खेद व्यक्त करता हूं और अपनी टिप्पणी को वापस लेता हूं।