दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने लोक निर्माण विभाग से पिछले तीन साल में फ्लाईओवरों और सड़कों के निर्माण समेत अन्य कार्यों की जानकारी मांगी है।
file photo Delhi Chief Minister Arvind Kejriwalन्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी से जानकारियां प्राप्त करने के लिए उसे एक प्रारूप भेजा गया है जिसमें कार्य का नाम, मंजूर की गई राशि, उचित लागत, बोली की राशि और टिप्पणियां मांगी गई है।
अधिकारी ने बताया कि विभाग ने पीडब्ल्यूडी के प्रधान सचिव और इंजीनियर-इन-चीफ को जल्द से जल्द काम का ब्यौरा देने के लिए कहा है जिनमें सड़कों, इमारतों और फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य शामिल है।
अधिकारी ने कहा, वित्त विभाग ने स्वीकार और खारिज किए गए प्रस्तावों की संख्या की जानकारी मांगी है। पीडब्ल्यूडी से पिछले तीन वर्षों के दौरान विभिन्न एजेंसियों द्वारा स्वीकृत किए गए प्रस्तावों के बारे में ब्यौरा देने के लिए भी कहा गया है। विभाग के अनुसार, पीडब्ल्यूडी से निविदा के लिए रखे गए प्रस्तावों की संख्या की जानकारियां भी मांगी गई हैं।