चेन्नई में जया टीवी और एक तमिल अखबार एमजीआर के दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार(9 नवंबर) की सुबह छापेमारी की। ख़बरों के मुताबिक, ये छापेमारी कथित कर चोरी के आरोप में की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम चेन्नई के इक्कटथुथंगल स्थित ‘जया टीवी’ के ऑफिस पहुंची। टीम ने यहां से कुछ कागजात और फाइलें जब्त की हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने कहा, टैक्स छिपाने की सूचना की हम पुष्टि करते हैं। हम टीवी चैनल और उसके सीनियर अफसरों अधिकारियों के गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं।
#TamilNadu : Income Tax raids continue at Jaya TV office in #Chennai's Ekkaduthangal in a case of alleged tax evasion pic.twitter.com/IETuuTuqxH
— ANI (@ANI) November 9, 2017
बता दें, जया टीवी चैनल की शुरुआत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने किया था। फिलहाल इस पर जेल में बंद AIDMK नेता वीके शशिकला के परिवारवालों का नियंत्रण है। ख़बरों के मुताबिक, इस समय शशिकला का भतीजा विवेक जयरामन इस चैनल को संभाल रहा है।