चेन्नई में ‘जया टीवी’ और तमिल अखबार के ऑफिस पर आयकर विभाग का छापा

0

चेन्नई में जया टीवी और एक तमिल अखबार एमजीआर के दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार(9 नवंबर) की सुबह छापेमारी की। ख़बरों के मुताबिक, ये छापेमारी कथित कर चोरी के आरोप में की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम चेन्नई के इक्कटथुथंगल स्थित ‘जया टीवी’ के ऑफिस पहुंची। टीम ने यहां से कुछ कागजात और फाइलें जब्त की हैं।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने कहा, टैक्स छिपाने की सूचना की हम पुष्टि करते हैं। हम टीवी चैनल और उसके सीनियर अफसरों अधिकारियों के गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं।

बता दें, जया टीवी चैनल की शुरुआत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने किया था। फिलहाल इस पर जेल में बंद AIDMK नेता वीके शशिकला के परिवारवालों का नियंत्रण है। ख़बरों के मुताबिक, इस समय शशिकला का भतीजा विवेक जयरामन इस चैनल को संभाल रहा है।

Previous articleहिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: वीरभद्र या धूमल? कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, 68 सीटों के लिए है मुकाबला
Next articleचुनाव आयोग ने कहा परिणामों को लेकर टैरो कार्ड व ज्योतिषियों की भविष्यवाणियां होगी कानून का उल्लंघन