दिल्ली मेट्रो के किराए को लेकर चली लंबी जद्दोजहद के बाद अंतत: मंगलवार(10 अक्टूबर) से मेट्रो का बढ़ा किराया लागू हो गया। अगर मंगलवार से आप आप पांच किलोमीटर से अधिक की दूरी की यात्रा करेंगे तो आपको बढ़े हुए किराए के मद्देनजर 10 रुपए अधिक देने होंगे।
पांच महीने में दूसरी बार बढ़े इस किराए से पांच किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले सभी यात्री प्रभावित होंगे। वहीं, दो से पांच किलोमीटर की यात्रा करने वालों को पांच रुपए अधिक का भुगतान करना होगा।
नया किराया इस प्रकार है:-
दो किलोमीटर तक के लिए 10 रुपये, दो से पांच किलोमीटर तक के लिए 20 रुपये, पांच से 12 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 40 रुपये, 21 से 32 किलोमीटर के लिए 50 रुपये और 32 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए 60 रुपये।
नया किराया मेट्रो की ब्लू, येलो, रेड, ग्रीन और वायलेट लाइन पर लागू होगा। हालांकि, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) के किरायों में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें कि जब दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर 2002 को अपनी सेवाएं शुरू की थीं तो न्यूनतम किराया चार रुपये और अधिकतम किराया आठ रुपये था।
केजरीवाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
किराए में बढ़ोत्तरी का लगातार विरोध कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार निशाना साधा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘बोर्ड में 16 निदेशकों में से दिल्ली सरकार के पांच निदेशक हैं, जिन्होंने इसका विरोध किया। हालांकि केंद्र ने हठी रवैया दिखाया, यह वृद्धि काफी अनुचित है। केंद्र को आम आदमी का अधिक ख्याल रखना चाहिये था।’’
लोगों का भड़का गुस्सा
सोशल मीडिया से लेकर मेट्रो से रोज दफ्तर जाने वाले यात्रियों में किराया बढ़ोतरी को लेकर बेहद नाराजगी देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि किराये में बढ़ोतरी के लिए घाटे को वजह बताया जा रहा है, जबकि मेट्रो में पैर रखने की जगह नहीं है तो घाटा कैसे हो रहा है।
https://twitter.com/DuaVinod_/status/917591485029027845
कल मेट्रो में जितनी दूरी के लिए 16 रुपए कटे थे आज उतनी दूरी के 27 रुपए कटे, लूट मची है ?
— Poonam Pandey (@pandeypoonam20) October 10, 2017
दिल्ली मेट्रो में सफ़र सबसे सस्ता,सबसे सुविधाजनक,सबसे सुगम, सबसे ज़्यादा समय बचाने वाला हुआ करता था
बढ़ा किराया मंगलवार से ज़्यादा चुभेगा— Sharad Sharma (@sharadsharma1) October 9, 2017
हर महीने किसी के बजट का हजार रुपया बढ़ जाए मेट्रो किराया से तो यह छोटी बात नहीं होती है।हां,हजार की कीमत कई नहीं समझेंगे जो मजाक उड़ा रहे
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) October 9, 2017
https://twitter.com/DuaVinod_/status/917438064246513664
https://twitter.com/DubeyAbhay_/status/917619214017454080
सालों तक मेट्रो किराया नहीं बढ़ाते हैं और एकदिन सालों की कसर एकदिन ही निकाल लेते हैं।पब्लिक की इसमें क्या गलती?वह राजनीति का क्यों शिकार हो
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) October 9, 2017
वैसे मेट्रो के बढ़े हुए किराए पर दिल्ली के उन सांसदों की राय क्या है, जिन्हें यहाँ की जनता ने झोली भर-भर कर वोट दिया था? पता चले तो बताइएगा।
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) October 10, 2017
https://twitter.com/DineshRedBull/status/917600226201894912
दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है ! कृपया झटका न खाएं ! मोदी जी की कड़वी दवा के कारण मेट्रो का किराया फिर से बढ़ गया है । Mind The Gap . 😉
— Vikas Yogi (@vikaskyogi) October 9, 2017
6 महीने मे दुबारा मेट्रो किराया बढ़ाना ग़लत कदम! छात्रों ग़रीबों पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव। सवारियों की संख्या मे पहले दिख चुकी है गिरावट। pic.twitter.com/h4QHZPXovL
— Anupam | अनुपम (@AnupamConnects) September 29, 2017