यूपी के रामपुर कोर्ट में वकीलों की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि, कुछ वकील कोर्ट परिसर में एक शख्स को लात घुंसों से पीट रहें है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, चालान छुड़वाने को लेकर वकील और ग्राहक में विवाद हो गया। इसके बाद वकील और उनके कुछ साथियों ने मिलकर ग्राहक को कोर्ट के बाहर लात घुंसों से पिटाई कर दी। वकीलों की ये गुंडागर्दी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH Rampur: Lawyer kicks his client following dispute over his fees to settle a 'Chalan' issued in client's name pic.twitter.com/fOJuBgNMH3
— ANI UP (@ANINewsUP) September 20, 2017
वहीं क्लाइंट का कहना है कि एक चालान छुड़वाने के लिए वकील को पांच हजार रुपए की फीस दी थी लेकिन जब वकील इसमें कामयाब नहीं हो पाया तो क्लाइंट ने अपनी फीस वापस मांगी जिससे गुस्साएं वकील और उसने साथियों ने क्लाइंट की लात घुंसों से पिटाई कर दी।
I had paid the lawyer Rs 5000 to settle a chalan.He was unable to do my work. When I asked him for my money back,he kicked me: Client,Rampur pic.twitter.com/pUG2f6NOkf
— ANI UP (@ANINewsUP) September 20, 2017