यूपी: काम नहीं होने पर क्लाइंट द्वारा पैसे मांगने पर वकीलों ने की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

0

यूपी के रामपुर कोर्ट में वकीलों की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि, कुछ वकील कोर्ट परिसर में एक शख्स को लात घुंसों से पीट रहें है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, चालान छुड़वाने को लेकर वकील और ग्राहक में विवाद हो गया। इसके बाद वकील और उनके कुछ साथियों ने मिलकर ग्राहक को कोर्ट के बाहर लात घुंसों से पिटाई कर दी। वकीलों की ये गुंडागर्दी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं क्लाइंट का कहना है कि एक चालान छुड़वाने के लिए वकील को पांच हजार रुपए की फीस दी थी लेकिन जब वकील इसमें कामयाब नहीं हो पाया तो क्लाइंट ने अपनी फीस वापस मांगी जिससे गुस्साएं वकील और उसने साथियों ने क्लाइंट की लात घुंसों से पिटाई कर दी।

Previous articlePM मोदी की ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ हुई फेल, राहुल गांधी ने कहा- सरकार रोजगार पैदा ही नहीं कर सकी
Next articleBJP leader SM Skrishna’s son-in-law, VG Siddhartha, raided by Income Tax