देश में ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसा हुआ है, यूपी के सीतापुर के पास एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा। कल ही इस जगह सीतापुर में बुढ़वल-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गया था।
फोटो- ANIबता दें कि, कल ही इस जगह सीतापुर में बुढ़वल-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा था, पटरी से उतरते ही ट्रेन में बैठे यात्रियों हड़कंप मच गया। लेकिन इस में राहत वाली बात यह है कि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी।
ख़बरों के मुताबिक, यह ट्रेन सीतापुर कैंट स्टेशन से चलकर कुछ ही दूर पहुंची थी तभी पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन के इंजन के दो पहिये पटरी से उतर गए।
UP: Engine of a goods train derails near Sitapur. Burhwal-Balamau passenger train engine also derailed at the same spot yesterday pic.twitter.com/6cf4pzGscE
— ANI UP (@ANINewsUP) September 19, 2017
सोमवार रात हादसा होने के बाद मंगलवार की सुबह उसी जगह पर एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। 12 घंटे में एक ही जगह ये दूसरा हादसा है। इससे वहां लापरवाही में कराई गई मरम्मत की पोल खुल गई।
Uttar Pradesh: Engine of Burhwal-Balamau passenger train derailed at Sitapur, railway and police officials at the spot. No casualties. pic.twitter.com/vjbxNeTIlt
— ANI UP (@ANINewsUP) September 18, 2017