अपने क्लिनिक के लिए डॉक्टर ने सरकारी एम्बुलेंस का किया इस्तेमाल, पहुंचाया फर्नीचर और LPG सिलेंडर

0

देश में भले ही मरीजों को एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही हो और ऐसे में कर्नाटक से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो डॉक्टरों पर कई सवाल खड़े कर सकती है। कर्नाटक में एक सरकारी डॉक्टर द्वारा एम्बुलेंस का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत कामों के लिए करने का मामला सामने आया है।

फोटो- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला प्रदेश के विजयपुरा क्षेत्र का है, जहां पर कोप्पल अस्पताल के एक डॉक्टर ने सरकारी एम्बुलेंस का इस्तेमाल अपने क्लिनिक पर फर्नीचर और एलपीजी सिलेंडर ले जाने के लिए किया है। यह घटना सोमवार की बताई जा रही है।

 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया है। इससे पहले ऐसे ही सरकारी संशाधनों का व्यक्तिगत इस्तेमाल करने के आरोप में उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) के डॉक्टर कफील खान पर भी लगे थे।

Previous articleVIDEO: विधानसभा का घेराव करने जा रहे बेरोजगार शिक्षामित्रों पर योगी की पुलिस ने बरसाई लाठियां
Next articleDon’t seek legal opinion directly from me: AG to ministries