देश में भले ही मरीजों को एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही हो और ऐसे में कर्नाटक से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो डॉक्टरों पर कई सवाल खड़े कर सकती है। कर्नाटक में एक सरकारी डॉक्टर द्वारा एम्बुलेंस का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत कामों के लिए करने का मामला सामने आया है।
फोटो- ANIमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला प्रदेश के विजयपुरा क्षेत्र का है, जहां पर कोप्पल अस्पताल के एक डॉक्टर ने सरकारी एम्बुलेंस का इस्तेमाल अपने क्लिनिक पर फर्नीचर और एलपीजी सिलेंडर ले जाने के लिए किया है। यह घटना सोमवार की बताई जा रही है।
Vijayapura, Karnataka: Doctor of a Koppal hospital used a government ambulance to transport furniture of his clinic & LPG cylinder. (Aug 4) pic.twitter.com/Kj71jdyKIt
— ANI (@ANI) September 5, 2017
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया है। इससे पहले ऐसे ही सरकारी संशाधनों का व्यक्तिगत इस्तेमाल करने के आरोप में उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) के डॉक्टर कफील खान पर भी लगे थे।