कपिल का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से रुका ‘द कपिल शर्मा शो’

0

कपिल शर्मा के लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ को कुछ समय के लिये रोक दिया गया है। संबंधित टीवी चैनल के अधिकारियों ने गुरुवार(31 अगस्त) को कहा कि कपिल को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण शो को फिलहाल रोका गया है।

हाल ही में कपिल शर्मा शो की शूटिंग आखिरी वक्त में उनके स्वास्थ्य कारणों की वजह से रद्द होने की खबरें भी आई थीं और शाहरूख खान, अनिल कपूर, अजय देवगन समेत कई बॉलीवुड कलाकार कथित तौर पर उनके सेट से शूटिंग किये बगैर ही चले गये थे।

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, चैनल के अधिकारियों का कहना है कि क्योंकि कपिल बीमार हैं और शो की नयी किस्तें नहीं हैं इसलिये इस सप्ताहांत से धारावाहिक के पुराने एपिसोड रात आठ बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किये जायेंगे।

चैनल के आधिकारिक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि, कपिल की सेहत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है जिसकी वजह से हम एक छोटा ब्रेक लेने के लिये परस्पर सहमत हुये हैं। हालांकि, एक बार वह पूरी तरह स्वस्थ्य हो जायेंगे तो हम फिर से शूटिंग शुरू करेंगे। हम कपिल के साथ अपने रिश्ते को महत्व देते हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

Previous articleKiller ‘Blue Whale’ challenge claims first victim in Tamil Nadu
Next articleनिजता के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने कहा – राष्ट्रहित से बड़ा कुछ नहीं