बलात्कारी बाबा राम रहीम को 10 साल की सजा मिलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने BJP का उड़ाया मजाक

0

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराये गये डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सोमवार(28 अगस्त) को 10 वर्ष की सजा सुनाई। बता दें कि, डेरा प्रमुख को वर्ष 2002 के बलात्कार के मामले में यह सजा सुनायी गई।

चंडीगढ के निकट पंचकूला में सीबीआई अदालत के विशेष न्यायाधीश जगदीप सिंह ने रोहतक में सुनारिया जेल में बनाये गये विशेष अदालत कक्ष में 50 वर्षीय गुरमीत को यह सजा सुनाई। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में अलर्ट कर दिया गया है।

ख़बरों के मुताबिक, सजा पर बहस पूरी होने के बाद राम रहीम जज के सामने रहम की भीख मांगने लगा। सजा सुनाने के बाद सोशल मीडिया पर बाबा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर बलात्‍कारी राम रहीम को आसाराम वाली सेल में डालने का जज से अनुरोध भी कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इस फैसले पर बीजेपी को भी निशाने पर ले रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि राम रहीम को 10 साल की सजा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में अनाथ हो गई है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्विट्स

https://twitter.com/SalmanNizami_/status/902133212763131904

Previous articleTV shouldn’t dictate scheduling: Vimal Kumar on Saina Nehwal’s match
Next articleWin in Bawana bypolls is sign of public approval of Arvind Kejriwal 2.0