आपके देश में कई राज्य में भगवा गमछे डाले बीजेपी के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों को गुंडगर्दी करते हुए तो बहुत देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा अस्पताल देखा है जहां पर मरीज़ों के बिस्तर पर भी भगवा चादर बिछाया गया हो नहीं न तो आइए आज हम आपकों एक ऐसा अस्पताल के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि भगवामय भक्ति में लीन है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीर गोरखपुर के सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ईटीसी की बताई जा रही है। यहां मरीज़ों के बिस्तर पर सफेद चादर की जगह भगवा चादरें बिछी हैं। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं का योगी राज में मजाक बनाया जा रहा है।
बता दें कि, अक्सर अस्पताल में सफेद या हरे रंग की चादर ही देखीं जाती हैं लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र में बिछी भगवा चादर कुछ अलग ही है। ख़बरों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अब इसी भगवा रंग की चादरें नज़र आ सकती है।
योगी के सीएम पद पर ताजपोशी के बाद सरकारी कार्यालयों में भगवा रंग दिखने लगा। उनके दौरे के दौरान भगवा रंग को लेकर सरकार की किरकिरी होने के बाद भी अफसर चापलूसी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल 70 से अधिक बच्चों की मौत को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।