देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार(15 अगस्त) को लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, कश्मीर समस्या, भारत-चीन विवाद, आस्था के नाम पर हिंसा, तीन तलाक और गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत जैसे अहम मुद्दों का जिक्र किया।
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लालकिले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बाबा राघवदास मेडकिल कालेज एवं अस्पताल के शिशु चिकित्सा विभाग में बच्चों की मौत तथा बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वाले लोगों का जिक्र किया।
पीएम मोदी ने चौथी बार लाल किले से तिरंगा फहराते हुए पाक से लेकर चीन तक को अपना कड़ा मैसेज दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस विकास की दौड़ में हम सब मिलकर आगे बढ़ने का काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि, हम ऐसा भारत बनाएंगे जहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से कोई समझौता नहीं होगा।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि, ना गोली से, ना गाली से, कश्मीर की समस्या सुलझेगी गले लगाने से हालांकि, आतंकवाद के खिलाफ सॉफ्ट होने का कोई सवाल नहीं है।
वहीं दूसरी ओर पीएम के भाषण के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि देश के पीएम का भाषण स्वतंत्रता दिवस का नहीं 2019 के चुनाव प्रचार का भाषण लग रहा था। साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरिके से पीएम के भाषण पर मजे भी लिए।
देखिए ऐसे ही कुछ मजेदार ट्विटस:-
मोदीजि के द्वारा जितना फेंका गया उसकी गूँज अभी तक लाल क़िले में गूँज रही हे #15August #HappyIndependenceDay
— किंग मेकर (@iMiteshP) August 15, 2017
समसनी खबर : 56 इंच का छाती वाला 55 मिन्ट का जुमला इस बार लाल किला के प्राचीन से सुनाया ! pic.twitter.com/vBfPa0v9dF
— Sanjay Srivastava (@IAm_Sanjaysri) August 15, 2017
भाजपा के लिए प्रचार करने की महती जिम्मेदारी मोदी जी को प्रधानमंत्री नही बनने दे रहा। और मजबूरी में ये काम उन्हें लालकिला से भी करना पड़ता है
— Office of IIN (@IINoffice) August 15, 2017
मासूमों के खून के धब्बे आस्तीन से धोयेंगे !
लगता है साहेब आज लाल किला से रोयेंगे !!— Surbhi (Piku)?️ (@RisingSurbhi) August 15, 2017
अगर मोदीजी भाषण देना बंध नहीं करते तो लाल क़िला ख़ुद गिर जाता #happyindependenceday
— किंग मेकर (@iMiteshP) August 15, 2017
कालेधन पर मोदी जी लालकिला से गला फाड रहे हैं थोड़ा ऐ तो बताईऐ दुसरे दलों के नेताओं को कैसे खरीदते हो #IndependenceDayIndia
— Pramod OBC (@2014pkumar) August 15, 2017
लाल किला के प्राचीर से 2019 का इलेक्शन का भासन चल रहा है । किसी एंगल से pm का भासन नहीं लग रहा है ।
— Sir Sanjay fearless thinker (@fearlessoracle) August 15, 2017
ये दूरदर्शन वाले बड़े शरारती हैं, जैसे ही मोदी जी ने काला धन की बात की कैमरा मनमोहन सिंह की ओर घूम गया???
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) August 15, 2017
मोदीजी का भाषण ख़त्म हो गया है..डरो मत ATM की लाइन से लौट आओ भाइयों
— व्यंग्य (@vyangyabaaz) August 15, 2017
लाल किला के प्राचीन से मोदी का संदेश देश के लिए PM के रूप में नहीं मिला , मोदी का भाषण 2019 के चुनाव प्रचार की तरह महसूस हुआ ! pic.twitter.com/ziA0mP99O8
— Sanjay Srivastava (@IAm_Sanjaysri) August 15, 2017
कश्मीरियों को गले लगाओ
???????
हिन्दू ह्रदय सम्राटों को चिढ़ाने के लिए लालकिला ही मिला था क्या ????— Atishi for East Delhi (@Katu__Vachan) August 15, 2017
सुना है आज लालकिला आँसुओ से भीग जायेगा????? pic.twitter.com/7cfLTiPTv2
— Anju Prasad (@Anjupra7743) August 15, 2017
अब किसानों को चिन्ता करने की जरूरत नहीं है New India में चिता तैयार है – मंदसौर pic.twitter.com/HQKW0sYp66
— Sanjay Srivastava (@IAm_Sanjaysri) August 15, 2017