गुजरात राज्यसभा चुनाव की वोटिंग खत्म, शाम को आएंगे नतीजे

0

राज्यसभा के लिए गुजरात की तीन सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। ख़बर के मुताबिक, इसके नतीजे शाम सात बजे तक आ जाएंगे। सभी 176 विधायकों ने की वोटिंग की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के 44 विधायकों में से एक करम सिंह मकवाड़ा ने क्रॉस वोटिंग की है। मकवाड़ा उन 44 विधायकों में शामिल हैं जिन्हें कांग्रेस ने दलबदल से रोकने के लिए बंगलुरु के रिजॉर्ट में रखा था, वे साणंद से विधायक हैं।

बीजेपी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह मैदान में हैं। वहीं, कांग्रेस से सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मैदान में हैं। बता दें कि, गुजरात विधानसभा में कुल 182 सदस्य हैं।

6 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद अब विधानसभा में 176 विधायक बचे हैं। इनमें बीजेपी के 121 और कांग्रेस के 51 विधायक हैं। जीत के लिए हरेक उम्मीदवार को कम से कम 45 विधायकों के वोट चाहिए।

Previous articleCourt to frame charges against Kejriwal, Sisodia on Aug 23
Next articleNo proposal received to declare cow as national animal: government