सोमवार(31 जुलाई) की रात लाइव डिबेट के दौरान एक प्रमुख बीजेपी प्रवक्ता ने एक कश्मीरी पैनलिस्ट को ‘सुअर के दलाल’ और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील शबनम लोन को ‘आतंकवादी की बेटी’ कह दिया।
सोमवार रात को न्यूज 18 इंडिया चैनल पर प्रसारित शो के दौरान बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और शबनम लोन के बीच तीखी बहस हुई, इस दौरान पूरे टीवी डिबेट में प्रेम शुक्ला ने विवादास्पद टिप्पणियां करते रहें। इस डिबेट में शबनम लोन, बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, कांग्रेस के प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी, कश्मीरी सामाजिक कार्यकर्ता इरफान हाफिज लोन और आरएसएस समर्थक पूर्व सेना अधिकारी मेजर जनरल जी.डी. बख्शी शामिल थे।
वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी द्वारा आयोजित इस शो का शीर्षक था ‘क्या हुर्रियत नेता गिलानी को आतंकवादी घोषित किया जाना चाहिए।’ इस लाइव टीवी डिबेट में प्रेम शुक्ला ने कश्मीरी सामाजिक कार्यकर्ता इरफान हाफिज लोन पर बोलते हुए उन्होंने अपना आपा खो बैठे ओर उन्हें ‘पाकिस्तानी सुअर के दलाल’ तक कह दिया। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के वकील को उन्होंने ‘आतंकवादी की बेटी’ तक कह दिया।
शुक्ला यहीं नहीं रुकें उन्होंने कहा, पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाली। पाकिस्तान के तलवे चाटने वालों चुप रहो। इस देश में खून बहाने वालों की दलाल करने वालों चुप रहो। वहीं दूसरी ओर शो के मेजबान मूक दर्शक बने रहे और उन्होंने इस कार्यक्रम पर हस्तक्षेप करने की आवश्यकता महसूस नहीं की। शायद वह उम्मीद कर रहें थे कि, इस तरह के डिबेट से उनके शो की टीआरपी में योगदान मिलेगा।
उनके इतना कहते ही शबनम लोन भड़क गई और उन्हें शटअप बोल दिया। लेकिन उसके बाद भी शो के एंकर ने हस्तक्षेप करने की कोशिश नहीं की। बता दें कि न्यूज़ 18 नेटवर्क 18 मीडिया ग्रुप का हिस्सा है।
गौरतलब है कि, शबनम के भाई सज्जाद लोन जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी सरकार में मंत्री हैं। बाद में उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, बीजेपी के प्रेम शुक्ला ने पाकिस्तानी सूअरों का इस्तेमाल किया है।
Prem Shukla of BJP uses cuss words Pakistani pigs 4kashmiris PDP Sajad lone Imran ansari bukharis naeems U answer
— Shabnam Gani Lone (@shabnamlone) July 31, 2017
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, मेरे भाई सज्जाद अकेले भाजपा के मंत्री हैं। और उसी बीजेपी के प्रेम शुक्ला ने मुझे आतंकवादी की बेटी कहा। अकेले भाजपा क्यों सहयोगी
My brother sajad lone is minister ally of BJP & BJP prem shukla calls Me betiI of terrorist. BJP why ally with lone
— Shabnam Gani Lone (@shabnamlone) July 31, 2017
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
So as per the BJP logic that makes Sajjad Lone, their minister&alliance partner in govt, 'aatankwadi ka beta'. Hypocrisy unlimited of BJP https://t.co/Z31vjnrMyf
— Priyanka Chaturvedi???????? (@priyankac19) July 31, 2017
प्रियंका चतुर्वेदी ने ‘जनता का रिपोर्टर’ से कहा कि, “असहमति और बहस लोकतंत्र का सार है, लेकिन इसे मुद्दा बनाने के लिए असंसदीय भाषा का उपयोग को स्पष्ट रूप से निंदा करने की आवश्यकता है। क्योंकि उनके ही एक प्रवक्ता ने उनकी बहन को आतंकवादी की बेटी कहा है।
यदि इस बयान की बीजेपी द्वारा निंदा नहीं की जाती है तो यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बीजेपी का मतलब यही है कि भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार करना और उन शब्दों का इस्तेमाल करना जो अपने स्वयं के विरोधाभास को छिपाने और पाखंड को उजागर करने के उद्देश्य से अपमानित होते हैं।
विवाद बढ़ता देख बीजेपी प्रवक्ता ने बाद में चतुर्वेदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने में अधिक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया। शुक्ला ने लिखा, अगर आपने सही सुना हो तो मैंने कहा था कि,’पाकिस्तानी सूअर के दलाल’, पाकिस्तान और प्रो पाक ब्रिगेड के लिए इतना प्यार क्यों?
@priyankac19 Ma'm get ur ears cleaned, I said 'पाकिस्तानी सूअर के दलाल' . Why so much affection for Pak & Pro Pak brigade ? https://t.co/HM4qTXu69K
— Prem Shukla -प्रेम शुक्ल (@PremShuklaBJP) July 31, 2017
इस बीच हंगामा बढ़ता देख न्यूज 18 इंडिया ने सोमवार रात की इस डिबेट के वीडियो को वेवसाइड से हटा दिया गया है। साथ ही इस कार्यक्रम को सुमित अवस्थी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से हटा दिया है।