बीपीएल परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देगी योगी सरकार

0

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुरूप राज्य के सभी जिलों में 23 जुलाई को सांसद एवं विधायक विशेष अभियान के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन के दस्तावेज बांटेंगे।

फाइल फोटो- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पीटीआई की ख़बर के मुताबिक, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन जन प्रतिनिधियों द्वारा 23 जुलाई को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुफ्त बिजली कनेक्शन शहर और गांव दोनों ही जगहों के बीपीएल परिवारों को मिलेंगे।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने 23 जुलाई को बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन व सुगम संयोजन देने के कैम्प में सभी दलों के विधायकों से शामिल होने का अनुरोध किया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि पहले कनेक्शन लेना बेहद महंगा था। हमने गांव के साथ ही शहरी बीपीएल परिवारों को भी मुफ्त कनेक्शन दिए। शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर शुरू किया है।

प्रवक्ता ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर सभी जिलों में बीपीएल परिवारों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन दिए जाएंगे। इसका ऐलान पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने अपने गोरखपुर प्रवास के दौरन एक सभा में किया था।

Previous articleअंबिका सोनी के हिमाचल-उत्तराखंड प्रभारी पद से इस्तीफे की खबरों कांग्रेस ने किया खारिज
Next articleDelhi doctor thrashed in road rage incident in Malviya Nagar – Mob Mentality again