अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को हिरासत में लिया गया

0

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हुर्रियत कान्फ्रेंस के नरमपंथी धडे़ के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को गुरुवार(13 जुलाई) को अपने समर्थकों के साथ शहर के नक्शबंद साहिब इलाके में शहीदों की कब्रगाह की तरफ बढ़ने के दौरान हिरासत में ले लिया।

फाइल फोटो।

मीरवाइज को शहर के निगीन इलाके में उनके आवास के बाहर से पुलिस ने हिरासत में लिया और स्थानीय थाने में ले जाया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया क्योंकि पुराने शहर इलाके में उनकी मौजूदगी से हिंसा हो सकती थी।

मीरवाइज के एक प्रवक्ता ने बताया कि हुर्रियत अध्यक्ष 1931 के नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने की योजना बना रहे थे। कश्मीर के तत्कालीन महाराजा के शासन के खिलाफ 1931 में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सैनिकों द्वारा की गई कार्रवाई में 21 लोग मारे गए थे।

Previous articleVIDEO: योगी के विधायक का भड़काऊ बयान, बोले- ‘राममंदिर निर्माण में आड़े आए मुस्लिम तो रोक देंगे हज यात्रा’
Next articleCM योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरों के दौरान एसी, कूलर, सोफा और भगवा गमछों पर लगाई पाबंदी