VIDEO: योगी के विधायक का भड़काऊ बयान, बोले- ‘राममंदिर निर्माण में आड़े आए मुस्लिम तो रोक देंगे हज यात्रा’

0

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार(10 जुलाई) को पाक परस्त आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला कर दिया। इसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 32 अन्य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है अगर ड्राइवर सलीम शेख ने बहादुरी और समझदारी न दिखाता तो मरने वालो की तादाद और बढ़ सकती थी। सलीम की सूझबूझ से दूसरे यात्रियों की जान बच गई।

फोटो: facebook

सलीम की समझदारी की देश भर में लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। महबूबा सरकार ने मंगलवार को एलान किया सलीम को जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से 3 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ड्राइवर सलीम की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सलीम को बहादुरी पुरस्कार के लिए नामित करने की भी बात भी कही।

वहीं, दूसरी तरफ अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में स्थित चरखारी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ब्रजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू राजा का नफरत फैलाने वाला एक वीडियो सामने आया है। योगी के बीजेपी विधायक ब्रजभूषण एक वायरल वीडियो में मुस्लिम के ख‌िलाफ जहर उगलते नजर आ रहे हैं।

फेसबुक पर दिए गए लाइव बयान में विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान मुस्लिमों का देश नहीं है, सौ करोड़ हिन्दू चाह लेंगे तो 20 करोड़ मुसलमानों को भगा देंगे। यही नहीं मुसलमानों को उनके तीर्थ मक्का-मदीना भी नहीं जाने दिया जाएगा।वीड‍ियो में विधायक कह रहे हैं, ‘अमरनाथ यात्र‍ियों पर हमला करने वालों को नष्ट कर देना चाहिए। इनकी औकात क्या है कि हमारे देश में रहते हैं। आने वाले दिनों में हम सभी 100 करोड़ हिंदुओं को देश के गद्दारों को चुन-चुनकर बाहर भगाना होगा।’

योगी के विधायक ने वीडियो में आगे कहा, ‘मुसलमानों को पाकिस्तान और हिंदुओं को हिंदुस्तान दिया गया। भारत हिंदुओं का देश है, अल्पसंख्यकों का नहीं। मुसलमान कहते हैं कि वो इसी देश मे पैदा हुए हैं, उन्हें यहां से कोई नहीं भगा सकता। हमने कभी भगाने की बात ही नहीं की। अगर 100 करोड़ हिंदू भगाने की बात करने लगेंगे, तो तुम यहां रह नहीं पाओगे।’

विधायक ने मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हुए आगे कहा, ‘हमारे देश की सरकारें इनको हज सब्सिडी देती है। हम हिंदू कभी हज यात्रा जाने से नहीं रोकते, बल्क‍ि उनका सम्मान करते हैं। आने वाले समय में 100 करोड़ लोग राम मंदिर जरूर बनाएंगे। अगर मुस्लिम समाज के लोग मंदिर बनने से रोकने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें भी मक्का मदीना जाने से रोकने का काम किया जाएगा। यह काम आपका विधायक गुड्डू राजपूत करेगा।’

(देखिए वीडियो)

Previous articleTop jail officials clash over “special” treatment to Sasikala
Next articleअलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को हिरासत में लिया गया