मिताली राज ने महिला क्रिकेट में रचा इतिहास, वनडे में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली बनीं बल्‍लेबाज

0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व कार्तिमान अपने नाम कर लिया है। इतिहास रचने के साथ ही मिताली ने कई और बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। बुधवार(12 जुलाई) को मिताली राज जैसे ही ब्रिस्टल के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरीं, वो विश्व रिकॉर्ड बनाने से महज 41 रन दूर थीं।

(Images via Reuters)

मिताली ने शानदार बल्लेबाजी (69 रन) करते हुए इंग्लैंड की चालरेट एडवडर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे। मिताली ने वनडे करियर में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए। महिला वर्ल्‍डकप के अंतर्गत बुधवार को ब्रिस्‍टल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 34 रन बनाते ही मिताली वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्‍लेबाज बनीं।

इस मैच के पहले मिताली को इंग्‍लैंड की क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स के 5992 रन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए महज 33 रन की जरूरत थी। एडवर्ड्स ने 191 मैचों में यह रन बनाए थे। मिताली ने बुधवार को पारी के दौरान न केवल इंग्‍लैंड की बल्‍लेबाज एडवर्ड्स का रिकॉर्ड को पछाड़ा, बल्कि महिला वनडे क्रिकेट में 6000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाली वे पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

मिताली ने अपने करियर में 5 शतक और 49 अर्धशतक लगाई हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 51 से ज्यादा का है। मिताली ने अपने करियर में जो पांच सेंचुरी लगाई हैं उन सभी में भारत को जीत मिली है। मिताली ने वनडे इंटरनेशनल में लगातार सात अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

सचिन, धोनी से भी तेज

मिताली ने 6 हजार रन अपने 183वें मैच की 164वीं पारी में पूरे किए। जबकि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 170वीं पारी में 6 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तानों में शुमार रिकी पॉटिंग ने 166 पारियों में 6 हजार रन पूरे किए थे। भारत के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इसके लिए 166 पारियां खेली थीं।

गेंदबाजी में भी शीर्ष पर भारतीय खिलाड़ी

महिला वनडे में वर्तमान समय में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में भारतीय खिलाड़ी शीर्ष पर हैं। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर वनडे में सवाíधक विकेट दर्ज हैं। उनके नाम 189 विकेट दर्ज थे। झूलन ने हाल में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिटजपैट्रिक (180 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Previous article10 Indians killed in house fire in Saudi Arabia
Next articleVIDEO: PM मोदी की अपील के बाद भी हिंदुत्व आतंकियों का कहर जारी, नागपुर में गोमांस के शक में 40 साल के शख्स को बुरी तरह पीटा