दिल्ली: दिलशाद गार्डन के एक घर में लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 घायल

0

देश की राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके से एक दर्दनाक ख़बर आ रही है। ख़बर है कि,  शुक्रवार(7 जुलाई) की सुबह वहां पर एक आवासीय कॉलोनी में आग लग गई जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है मरने वालों में दो बच्चे भी बताए जा रहें हैं।

साथ ही इस हादसे में 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में शुक्रवार(7 जुलाई) की सुबह कॉलोनी के एक गैराज के मीटर में आग लग गई और पहली मंज़िल के घरों में फैल गई। बताया जा रहा है आग के धुएं की वजह से दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है।

ख़बरों के मुताबिक, इसके अलावा आग से गैराज में खड़ी 9 बाइक जलकर राख हो गई, सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। ख़बरों के मुताबिक, पीड़ित परिवार रात को अपनी 12 साल की बेटी का जन्मदिन मनाकर सोया था औ सुबह यह हादसा हो गया।

Previous articleDilshad Garden: Four killed as fire breaks out in house
Next articleअमित शाह के काफिले में शामिल वाहन ने गाय को मारी टक्कर, गाय हुई घायल