इरफान पठान ने अपने फैंस की कुछ तरह से की मदद, मुरीद हुए लोग

0

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बना ही रहता है। हाल ही में ‘कपिल शर्मा शो’ पर इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान शो के सेट पर पहुंचे थे इतनी ही नही साथ ही उनके पिता भी आए थे। इस दौरान दोनों भाईयों ने क्रिकेट से ब्रेक लेते हुए खूब आनंद उठाया। इरफान, यूसुफ और उनके पिता की तिकड़ी ने खूब हंसाया।

भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान और यूसुफ पठान के कई सीक्रेट इस शो के दौरान दर्शकों को जानने को मिले। इरफान ने अपनी जिंदगी के बारे में ढेर सारी बातें की और वहां पर मौजूद लोगों के साथ खूब मस्ती भी की। साथ ही यूसुफ ने भी अपनी जिंदगी के कई खुलासे किए, यूसुफ ने बताया कि बचपन में इरफान की बजाय उन्हें डांट पड़ती थी।दर्शकों के लिए यह एपिसोड रविवार शाम को टेलिकास्ट किया गया था।

लेकिन इसी बीच इरफान पठान ने एक ऐसा काम किया है जो वाक्य तारिफ करने वाली है इतना ही नहीं उनका यह काम किसी को भी इमोशनल कर सकता है। दरअसल, इरफान के एक फैन ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि वह अपने दोस्तों के साथ पहली बार मुंबई आ रहा है और उनमें से उसका एक दोस्त हैंडीकैप है। वह कपिल शर्मा के शो में दर्शकों का हिस्सा बनना चाहता है।

बिना देरी किए इरफान ने कपिल शर्मा के ऑफिसियल ट्विटर पेज को टैग करते हुए आग्रह किया कि वे इन लड़कों की ख्वाहिश को पूरा करें।

जिसके बाद कपिल शर्मा शो ने फौरन इन लड़कों से उनका नाम पूछा और उन्हें अगले शूट के लिए जोड़ लिया। उनके फैन्स के लिए ये छोटी- छोटी बातें बहुत मायने रखती हैं।

गौरतलब है कि, यूसुफ और इरफान मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं लेकिन दोनों ही वापसी करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

Previous articleYouTube star Stevie Ryan Dies by Suicide at 33
Next articleडॉ. कलाम के नाम से गलत मैसेज शेयर कर बुरे फंसे परेश रावल, ट्विटर पर हुए ट्रोल