अखिलेश के मुख्यमंत्री रहते हुए अपर्णा यादव के NGO को मिला 86% अनुदान, RTI से हुआ खुलासा

0

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए गो सेवा आयोग द्वारा गौरक्षा और गौ सेवा करने वाली संस्थाओं को दिए गए अनुदान में 86% अनुदान सिर्फ अपर्णा यादव के जीव आश्रय संस्था को दिया गया। यह खुलासा एक आरटीआई के जवाब में हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी जानकारी आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को आयोग के जन सूचना अधिकारी डॉ संजय यादव द्वारा दी गयी सूचना से सामने आई है। सूचना के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2012-2017 के 05 सालों में गोशालाओं को कुल 9.66 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया जिसमे 8.35 करोड़ रुपये अकेले जीव आश्रय संस्था को दिया गया जो कुल अनुदान का 86.4 प्रतिशत है।

ख़बरों के अनुसार, वर्ष 2012-13, 2013-14 तथा 2014-15 में इस निधि से अकेले जीव आश्रय संस्था को ही अनुदान मिला जो क्रमशः 50 लाख,1.25 करोड़ और 1.41 करोड़ था। वित्तीय वर्ष 2015-16 में जीव आश्रय को 2.58 करोड़ और श्रीपाद बाबा गौशाला, वृन्दावन को 41 लाख का अनुदान मिला, जबकि 2016-17 में 3.45 करोड़ के कुल अनुदान में 2.55 करोड़ अकेले जीव आश्रय को मिला, बाकी 4 संस्थाओं में सर्वाधिक 63 लाख रुपये श्रीपाद गोशाला को मिला।

आपको बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं, जो कि जीव आश्रय संस्‍था नगर निगम के कान्हा उपवन, अमौसी स्थित गोशाला का संचालन करती हैं।

 

 

Previous articleदेश में GST लांच होने के फौरन बाद पैदा हुआ यह बच्चा, तो पिता ने रखा यह नाम
Next articleIndian-American student wins top original orator contest in US