आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मीरा कुमार को देगी अपना समर्थन

0

राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार(28 जून) को अपना नामांकन दाखिल किया था। समाचार एंजेसी के मुताबिक, विपक्ष कि तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को आम आदमी पार्टी समर्थन करेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में 17 दल उनके समर्थन में हैं।

बता दें कि, राष्ट्रपति चुनावों को लेकर बुधवार(7 जून) को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने प्रेस कॉन्फेंस कर एलान किया था कि 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा। साथ ही आयोग ने बताया कि राष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर से होगा।

Previous articleAzam Khan booked for sedition; saffron bodies bay for his blood
Next articleYogendra Yadav slams govt’s ‘double standards’ towards farmers