इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें दिख रहा है कि, दो व्यक्ति ने एक मछली को पड़क रखा है और वो उस मछली को जैसे ही एक कपड़े में बांधने की कोशिश कर रहे वो मछली दूबारा से नदी में चली चाती है और वहां पर मौजूद दोनों व्यक्ति सिर्फ देखते है रह जाते है।
एनटीडीवी की ख़बर के मुताबिक, यह वीडियों चेक गणराज्य के ब्रनो का बताया जा रहा है। मछुआरे भी उसे पकड़ने के लिए जी जान लगा देते हैं और गिरते भी हैं, लेकिन वह मछली दोबारा उनके हाथों में नहीं आती है। वीडियो में मछली की चालाकी देखकर आप दंग रह जाएंगे, किसी ने सच हि कहा है, ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’।
बता दें कि, इस वीडियो को 27 जून को यूट्यूब पर डाला गया है और अब तक इस वीडियो 3 लाख के आसपास लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी कर रहें है।
देखिए वीडियो: