मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार(24 जून) को अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस इफ्तार पार्टी में कई माननीय लोगों सहित मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। हालांकि, इसकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने अपने-अपने अंदाज में चुटकी ली। हालांकि, कोई शिवराज पर तीखे कमेंट्स कर रहा है तो कोई उनकी सराहना कर रहा है।
फोटो: @CMMadhyaPradeshतस्वीरों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पगड़ी में दिखाया गया। शिवराज के पगड़ी पहनने को लेकर भी सोशल मीडिया पर यूजर ने चुटीले अंदाज में टिप्पणियां की। कीर्ति नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘शिवराज मामा को कोई टोपी न पहना दे, इसलिए डर से पहले ही पगड़ी पहनकर बैठ गए हैं।’
सर्वधर्म समभाव की परंपरा अंतर्गत निवास पर आयोजित रोज़ा इफ्तार में प्रदेश के रोज़ेदारों के साथ मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj शामिल हुए। pic.twitter.com/LZ98Rd2CCo
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 24, 2017
वहीं, अंकित नाम के एक शख्स ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “कल भारत के राष्ट्रपति की ओर से आयोजित की गई इफ्तार पार्टी में केंद्र सरकार की ओर से किसी भी मंत्री ने भाग नहीं लिया। शासन ऐसे भ्रमित नेता! इसके अलावा अदनान नाम के एक यूजर्स ने लिखा- “क्या वहां खबर नहीं थी कि शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में स्थानांतरित किया जा रहा है? इसके बाद वह और इफ्तार पार्टी नहीं दे पाएंगे!”
बता दें कि एक तरफ शिवराज सिंह चौरान इफ्तार की पार्टी देकर भाईचारे का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें बीजेपी या केंद्र सरकार की ओर से कोई भी शामिल नहीं हुआ। जिसपर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा।
पढ़ें, लोगों ने कैसे लिए मजे:-
hahaha
shivraj mama koi topi naa pehnade ke darr se pehle hi pagdi pehen kar baith gaye— Kirti Saxena (@Ghani_Bawri) June 24, 2017
https://twitter.com/AnkitSLK/status/878608814932508672?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Fmp-iftar-party-at-chief-minister-shivraj-singh-chouhans-residence%2F357599%2F
मुझे लगता है कि अब शिवराज सरकार में नही रहेगे या तो शिवराज सरकार में रहेंगे तो सरकार mp में नही रहेगी…ये मुझे यकीन है साब
— nitin patel (@nitinpatel494) June 24, 2017
मामाजी से कब मामू बन गए… पता ही नहीं चला
— RITURAJ JAIN (@JAINRituraj619) June 24, 2017
माननीय मुख्यमंत्री जी होली दिवाली पर आप इस तरह का कोई आयोजन क्यों नहीं करते
— vikash thakur (@Vikash216Tomar) June 24, 2017
Wasn’t there news that Shivraj Chouhan was being shifted to the Centre? No more iftar parties for him then!
— Adnan (@ahalam) June 24, 2017
Actually it's his last chance of CM.So he is trying to change his image as a secular leader.
— Arabinda (@arabinda5121272) June 24, 2017
मामा जी देख के लग रहा है कि आपके घर मे शादी हो। पर अच्छा किया इफ्तार पार्टी देकर ।।
— Kartikeya Tiwari (@kartikeya22) June 24, 2017
किसान आत्महत्या कर रहे हैं, इन्दौर मेडिकल कॉलेज में एक ही रात में दर्जनों मौतें हो गई पर सरकार दावत उड़ा रही है। मौतों पर जश्न??
— MPMP (@vikas_dubey_mp) June 24, 2017