केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, बोले- गरीबों की सब्सिडी खत्म न करें

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीपीएल धारक परिवारों को चीनी पर मिलने वाली सब्सिडी को पुन: बहाल करने की गुजारिश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा है। दरअसल, इस पत्र में दावा किया गया है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा राशन की दुकानों पर बीपीएल परिवारों को चीनी पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त कर दिया गया है।पीएम मोदी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने लिखा है, ‘देश भर में राशन की दुकानों पर गरीबों को जो सस्ता राशन मिलता है, उसकी सब्सिडी केंद्र सरकार देती है। अभी कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर गरीबों को दी जाने वाली चीनी खत्म करने का फैसला लिया है।’

केजरीवाल ने आगे लिखा है, ‘यह फैसला माननीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी (CCEA) की मीटिंग में किया गया। केंद्र सरकार ने बीपीएल परिवारों को चीनी सब्सिडी पूर्ण रूप से समाप्त कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ अंत्योदय योजना के परिवारों को मिलने वाली सब्सिडी 6 किलो से घटाकर एक किलो कर दी है।’

फोटो: AAJTAK

उन्होंने आगे लिखा है, ‘जैसा कि आपको ज्ञात है अमीर हो या गरीब सभी की आमदनी पिछले दिनों में कम हुई है और बेरोजगारी भी काफी बढ़ी है। ऐसे हालात में चीनी सब्सिडी खत्म करने का फैसला उचित नहीं है।’ केजरीवाल ने पीएम मोदी से गुजारिश करते हुए लिखा है, ‘मेरा आपसे (मोदी) हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप अपने इस फैसले पर गरीबों की हितों को ध्यान में रखते हुए पुनर्विचार करें और गरीबों को सस्ती चीनी मुहैया कराएं।’

 

Previous articleED files charge sheet against Mallya, others in KFA-IDBI PMLA
Next article‘ट्यूबलाइट’ के डायरेक्टर कबीर खान ने ओम पुरी के खोले कई राज, मीडिया पर भी साधा निशाना