अभिनेत्री और मॉडल कृतिका चौधरी की संदिग्ध अवस्था में उनके ही कमरे में शव मिलने से सनसनी मच गई है। अभिनेत्री का शव मुंबई के अंधेरी स्थित एक फ्लैट से सोमवार (12 जून) को मिला है। मुंबई पुलिस को आशंका है कि चौधरी की हत्या की गई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अचानक फ़्लैट से बदबू आने लगा तो लोगों को पुलिस को खबर दी गयी। पुलिस को कृतिका चौधरी के फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसना पड़ा, मौके पर जब पुलिस पुहंची तो उसे फ्लैट के अंदर मृत कृतिका चौधरी मिलीं। पुलिस के अनुसार शव की स्थिति देखकर लगता है कि वो दो- तीन दिन से ऐसे ही पड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार कृतिका चौधरी का शव सड़ने लगा था।
Mumbai: Body of a struggling model, Kritika Choudhary, a resident of Haridwar, found in Amboli, accidental death report registered, probe on
— ANI (@ANI) June 12, 2017
पुलिस के मुताबिक़ इस बात की पूरी आशंका है कि लड़की की हत्या की गयी है, क्योंकि शरीर पर चोट के कई निशान मिले है। पहले पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था लेकिन बाद में जांच के उपरांत पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, फिलहाल पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने कृतिका के परिवार वालों को उनकी मौत की खबर दे दी है, साथ ही पुलिस कृतिका के नजदीकी दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
कृतिका चौधरी अंधेरी वेस्ट के चार बंगला की भैरवनाथ सोसाइटी में रहती थीं और वो उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली थीं। कृतिक चौधरी ने अभिनय की शुरुआत साल 2011 में एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी के टीवी सीरियल से की थी। इतना ही नहीं कृतिका साल 2013 में आई कंगना रनौत की फिल्म रज्जो में काम कर चुकी हैं।