यूपी बोर्ड परीक्षाओं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मचाया धमाका, फतेहपुर की तेजस्वी ने किया टॉप

0

वर्ष 2017 के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुई छात्राओं का प्रतिशत छात्रों की तुलना में अधिक रहा।

प्रतिकात्मक फोटो

पीटीआई की ख़बर के अनुसार, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 29,98,492 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से कुल 24,34,242 परीक्षार्थी (81.18%) उत्तीर्ण घोषित किए गए। उन्होंने कहा कि दसवीं की परीक्षा में 16,34,203 छात्र और 13,64,289 छात्राएं शामिल हुईं जिनमें 12,54,171 छात्र और 11,80,071 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुईं। उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रतिशत 76.75 और छात्राओं का प्रतिशत 86.50 रहा।

इस तरह से इस परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत, छात्रों की तुलना में 9.75 फीसदी अधिक है। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा में कुल 25,22,017 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से 20,83,724 परीक्षार्थी (82.62%) उत्तीर्ण घोषित किए गए। इस परीक्षा में 13,39,557 छात्र शामिल हुए और 10,33,644 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए।

इसी तरह, परीक्षा में 11,82,640 छात्राएं शामिल हुईं और 10,50,080 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गईं। साथ ही वर्मा ने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं छात्राओं का प्रतिशत, छात्रों के मुकाबले 11.64 फीसदी अधिक है। उल्लेखनीय है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस साल मार्च और अप्रैल के महीने में आयोजित हुई थीं।

इस बार के रिजल्ट में फतेहपुर जिले का जलवा देखने को मिला क्योंकि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉपर इसी जिले से हैं। हाईस्कूल में तेजस्वी देवी ने 575 (95.83 %) अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहीं, जबकि प्रियांशी तिवारी ने 481 अंक (96.20 %) हासिल कर इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप किया है।

Previous articleChristian priests and nuns too have rights over personal property: High Court
Next articleModi meets Xi, calls for respecting each other’s core concerns