पुणे से एक शराबी पिता की ऐसी करतूत सामने आई है जो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है, ये घटना एक पिता पर ही सवाल उठा रही है। एक शराबी पति को जब पत्नी से सेक्स से इंकार किया तो हबस के भूखे पिता ने अपनी 7 साल की मासूम बेटी का बलात्कार कर दिया। इस घिनौनी हरकत करने के बाद शराबी पिता फरार है, शराबी पिता की इस करतूत घिनौनी हरकत पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के साथ हुए घिनौने अपराध का मामला मां ने पुणे के उत्तम नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार दी गई जानकारी में महिला और उसके पति के बीच शराब को लेकर काफी झगड़ा हुआ था। महिला अपने पति के शराब पीने की वजह से काफी परेशान थी, जिसकी वजह से दोनों में काफी झगड़े होते थे। 3 जून की रात को भी जब शराबी पति शराब पीकर आया तो महिला और पति के बीच काफी झगड़ा हुआ, इस रोज रोज के झगड़े से तंग आकर महिला घर से बाहर निकल गई।
पति घर के बाहर आया और पत्नी से सेक्स करने की मांग करने लगा। पत्नी ने सेक्स से मना किया तो पत्नी को धमकी दी कि तेरी बेटी के साथ सेक्स करूँगा। ऐसा कहकर पति घर के अंदर गया और सात साल की बच्ची घर पर ही सोयी हुई थी, उसके साथ रेप किया।
जब महिला का गुस्सा शांत हुआ तो वो घर वापस लौटी और उसने बच्ची की हालत देखी। वो तुरंत समझ गई कि बच्ची के साथ गलत हुआ है, बच्ची काफी डरी सहमी हुई सी रो रही थी। महिला ने तुरंत इस बात की शिकायत पुलिस से की। बच्ची को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस घटना के बाद से शराबी पिता फरार है पुलिस शराबी पिता को खोज रही है। गौरतलब है कि इस तरह कि घटना से एक बार फिर से पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मशार कर दिया है।