यूक्रेन की राजधानी कीव में अमेरिकी दूतावास में धमाका, पुलिस जांच में जुटी

0

पिछले कुछ दिनों में लंदन में हो रहे आतंकी हमले के बाद अब यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अमेरिकी दूतावास में धमाका होने कि ख़बर है। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

photo- mirror

स्थानीय मीडिया के अनुसार इस धमाके को आतंकी हमले के रूप मे देखा जा रहा है, अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय मीडिया के अनुसार धमाका रात 12.05 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि एक हमलावर ने दूतावास की ग्रिल के ऊपर से कोई वस्तु अंदर फेंका था।

 

कीव पुलिस प्रवक्ता ओक्साना ब्लिशिक के अनुसार धमाका अमेरिकी दूतावास में हुआ है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच जारी है।

Previous articleसहारनपुर हिंसा: भीम आर्मी का मुखिया चंद्रशेखर आजाद हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार
Next articleSpecial Assembly session on in Kerala to discuss cattle issue?? ?