चैंपियंस ट्रॉफी: प्रैक्टिस मैच में भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवी टीम ने टेके घुटने

0

आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी से पूर्व अभ्यास मैच में रविवार(28 मई) को भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम 38.4 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। ल्युक रॉन्की(66) और जेम्स नीशम(46) के अलावा और कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका।

फोटो: @cricbuzz

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3, रविंद्र जडेजा 2, उमेश यादव, आर अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किए। हाल के सालों में चोट से जूझने वाले मोहम्मद शमी ने दो साल बाद वनडे टीम में जोरदार वापसी की है। उन्होंने अपने 8 ओवरों में 47 रन देकर 3 विकेट झटके।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बिना उतरा है। युवराज सिंह वायरल बुखार से उबर रहे हैं, जबकि रोहित को टीम प्रबंधन से पारिवारिक शादी में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला अभ्यास मैच लंदन के कैनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन. कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कोलिन डि ग्रैंडहोंम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लैथम, मिचेल मैक्लेघन, जेम्स नीशम, जीतन पटेल, ल्यूक रोंकी, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, एडम मिलने

भारत: शिखर धवन, विराट कोहली, केदार जाधव, एमएस धोनी, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक

 

 

Previous articleकांग्रेस का सवाल- ‘मन की बात’ में बेरोजगारी और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार पर क्यों नहीं बोलते PM मोदी?
Next articleControversy after Youth Congress workers publicly slaughter calf to protest beef ban