भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गैंदबाज मोहम्मद शमी ने 23 दिसंबर को अपनी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की जिसके बाद वह धार्मिक कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए थे।
शमी को फेसबुक पर पत्नी के संग पोस्ट किए गए एक फोटो की वजह से ट्रोल किया गया। कई लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए और लिखा कि वह आगे से अपनी पत्नी की स्लीवलेस ड्रेस में फोटो शेयर ना करें। कई ने तो उनकी पत्नी को सिर्फ हिजाब में फोटो खिंचवाने की सलाह दे डाली।
Na Sathi Hai Na Hamara Hai Koi Na Kisi Ke Hum Na Hamara Hai KoiPar Apko Dekh Kar Keh Sakte Hain Ek Pyarasa humsafar hai Koi Happy new Year pic.twitter.com/YzBJmkiqha
— Mohammad Shami (@MdShami11) December 31, 2016
लेकिन कट्टरपंथियों को एक बार फिर करारा जवाब देते हुए मौहम्मद शमी ने अपनी पत्नी हसीना जहां के साथ सोशल मीडिया पर नए साल की बधाई देते हुए मौहम्मद शमी ने अपने पोस्ट में कहा, ना साथी है ना हमारा है कोई ना किसी के हम ना हमारा है कोई पर आपको देख कर कह सकते हैं एक प्यारा सा हमसफर है कोई… हैप्पी न्यू ईयर।
लोगों ने शमी कि सरहाना करते हुए सपोर्ट में कमेंट किए कि भद्दी टिप्पणियों के बाद शमी ने फिर ये हिम्मत दिखाई लोगों के लिए ये करारा जवाब हैं। वहीं फिर कुछ लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए धर्म की दुहाई दी है।
पढ़िए शमी के ट्विटर, फेसबुक यूर्जर के कुछ रिएक्शन जिन्होंने शमी के हौसले को सलाम किया है।
yet another tight slap on the face of those motherfuckers
Well done shami bhai?— GOAT? (@TotalShady) January 1, 2017
https://twitter.com/Raj93shrma/status/815427354268839936
@santosh_indore ये फोटो देख के कई लोगो की नई साल हैप्पी नई सैड होने वाली है पिछले ट्वीट की तरह आपके ??
— सौरभ दुबे!! (@srbhkmr151) January 1, 2017
https://twitter.com/Dayweekaa/status/815480863953735681
Both of you Looking great together
Perfect reply to critics
Focus on cricket not on idiots cmnt
Country needs you
We are with u— ραηकज (@_impankaj) January 1, 2017
दूसरी तरफ शमी के इस फोटो पर कट्टरपंथियो ने फिर से अभद्र टिप्पणी करनी शुरु कर दी देखिए कुछ रिएक्शनस-
शमी साहब धन और स्त्री छुपाने के चीज होते है दिखाने के नही
यहाँ नही वहाँ के बारे मे सोचो— Tauhid Khan (@khantauhid00) December 31, 2016
ye sachha musalman nhi hai …kissi hindu ka aulad lag rha hai… Isliye musalman bhaiyio ko chidha rha hai…
— Taimur Ali Khan (@taimuralikhann) December 31, 2016