अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वर्ष 2015 में शशांक मनोहर ने आईसीसी के चेयरमैन बने थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने निजी कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से यह पद छोड़ने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि शशांक मनोहर को पिछले साल मई महीने में इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। वे क्रिकेट के खेल की शीर्ष संस्था के पहले स्वतंत्र चेयरमैन निर्वाचित हुए थे। उनका कार्यकाल दो साल का था लेकिन उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया।
इंडिया टुडे के मुताबिक, मनोहर ने आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन को अपना इस्तीफा भेज दिया है। मनोहर ने लिखा कि ‘डियर डेविड, मैं पिछले वर्ष निर्विरोध रूप से आईसीसी का पहला स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था। मैंने सभी निदेशकों के साथ मिलकर सदस्य बोर्ड्स के मामले में निष्पक्ष रूप से काम करने का फैसला किया। लेकिन मैं अपने निजी कारणों से यह महत्वपूर्ण पद संभालने में अक्षम हूं। इसके चलते मैं तुरंत प्रभाव से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।’