योगी सरकार में अपराधियों के हौसलें बुलंद नज़र आ रहे है। यूपी के बाराबंकी के रामनगर थाना इलाके के एक गांव में 15 साल की किशोरी का कथित अपहरण करने के बाद गैंगरेप का मामला सामने आया है।
पीटाआई की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि किशोरी बुधवार को खेतों की ओर गयी थी, जहां गांव के ही प्रवेश, रामू और पंकज ने कथित तौर पर उसका अपहरण किया और फिर गैंग रेप किया। बताया जाता है कि आरोपियों ने किशोरी के साथ रेप का वीडियो भी बनाया है।
इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी है कि अगर उसने किसी को बताया तो नतीजे भुगतने होंगे। पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था। नामजद प्राथमिकी गुरुवार को ही दर्ज की गयी जब मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया।
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी ने अपराधियों का खात्मा करने का वादा किया है, लेकिन उनके राज में पुलिस और अपराधियों की कार्यशैली को सरलता से समझा जा रहा है। सहारनपुर में हिंसा का मामला, मथूरा में लूट व हत्या और एक्सप्रेस वे पर गैंगरेप योगी सरकार को सवालों के कटघरें में खड़ा करती है।