जानिए क्यों, शादी से पहले लड़के वालों ने उतरवाए दुल्हन के कपड़े और फिर रचाई शादी

0

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक शक की वजह से शादी से पहले दूल्हे के परिवार के सामने दुल्हन को कपड़े उतारने को मजबूर होना पड़ा। दरअसल, लड़की को लेकर ये अफवाहें थीं कि उसके शरीर पर सफेद दाग (ल्यूकोडर्मा) हैं, इसी सच्चाई को जानने के लिए लड़के वालों ने उसके कपड़े उतरवा दिए।

file photo

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जय हिंद नाम का लड़का तीजा नाम की लड़की से शादी करने वाला था, लेकिन जब रिश्तेदारों ने बताया कि तीजा के शरीर पर सफेद दाग हैं तो उसने शादी से इनकार कर दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो जमकर बवाल हुआ मामला शांत कराने के लिए तीजा के पिता उन्हें पुलिस थाने लेकर गए।

जिसके बाद पुलिस ने पंचायत बुलवाई, जिसमें दोनों पक्षों के बुजुर्गों ने तय किया कि शादी तभी होगी, जब यह साबित हो जाए कि तीजा को यह बीमारी नहीं है। जिसके पहले तीजा को पुलिस स्टेशन में एक कमरे में ले जाया गया, जहां उसे जय हिंद की महिला रिशेतदारों के सामने कपड़े उतारने पड़े।

अगली स्लाइड में जानिए आगे क्या हुआ

1
2
Previous articleImmediately suspend Jadhav’s death sentence: India at ICJ
Next articleउत्तर प्रदेश में योगी सरकार की एंटी-रोमियो ड्राइव क्यों सफल नहीं हो रही ?