अश्लील ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद मंत्री ने दिया इस्तीफा

0

एक विवादित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद केरल के परिवहन मंत्री एके शशिंद्रन ने सीपीएम की अगुआई वाली एलडीएफ सरकार से इस्तीफा दे दिया। ऑडियो क्लिप में शशिंद्रन एक महिला के साथ कथित रूप से अश्लील बातचीत करते सुने जा सकते हैं।

फाइल फोटो

पीटीआई कि ख़बर के मुताबिक, एक मलयालम टीवी चैनल ने रविवार को यह ऑडियो क्लिप जारी किया। ऑडियो क्लिप प्रसारित होने के कुछ ही घंटों बाद कोझिकोड में मौजूद शशिंद्रन ने आनन-फानन में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया और अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी।

एनसीपी नेता शशिंद्रन ने कहा, ‘वह मुख्यमंत्री पी विजयन को पहले ही इस बारे में बता चुके हैं और उन्होंने मेरा इस्तीफा नहीं मांगा। मेरे इस्तीफे को इस तरह नहीं देखा जाना चाहिए कि मैंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। मैंने राजनीतिक नैतिकता को बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दिया।

मैंने किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया और मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। सारे तथ्य सामने आने चाहिए। मैं किसी भी जांच का स्वागत करता हूं।’ करीब 10 महीने पुरानी विजयन सरकार में पूर्व उद्योग मंत्री ईपी जयराजन के बाद शशिंद्रन दूसरे मंत्री हैं जिन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद के आरोपों पर मंत्री पद से जयराजन के इस्तीफे के बाद केरल में एलडीएफ सरकार को 10 महीने में लगा यह दूसरा बड़ा झटका है। यह राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया जब 12 अप्रैल को मलप्पुरम में उप-चुनाव होने वाले हैं।

Previous articleकोर्ट रूम में धमकी को लेकर आम आदमी पार्टी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र
Next articleJ&K: Militants attack Minister Abdrabi’s home, cop injured