महिला दिवस के मौके पर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने एक से अधिक विवादित ट्वीट्स कर दिए जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया था। अपमानजनक टिप्पणी के बाद एक महिला संगठन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली है। इस विवादित ट्वीट् के बाद सनी लियोनी ने वीडियो पोस्ट कर राम गोपाल वर्मा को करारा जवाब दिया है।
माफी मांगते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा कि, ‘मैं बस अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था लेकिन मैं महिला दिवस के संदर्भ में अपने गैरइरादतन असंवेदनशील ट्वीट से आहत हुए सभी लोगों से माफी मांगता हूं। इतना ही नही साथ ही वर्मा ने कहा, ‘मैं केवल उन लोगों से माफी मांग रहा हूं जो सच में आहत हुए, न कि उन लोगों से जो प्रचार के लिए चिल्लाते हैं।’
Was just expressing my feelings but I apologise to all who were offended due to my unintended insensitive tweets in context of women's day
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 9, 2017
My apology is only to those who genuinely got offended and not to those who ranted for publicity nd threatened to take law into their hands
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 9, 2017
वहीं आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर अब खुद सनी लियोनी ने वीडियो पोस्ट कर राम गोपाल वर्मा को करारा जवाब दिया है। सनी लियोनी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए असली बदलाव के लिए शब्दों को सोच-समझकर चुनने का सुझाव दिया।
Change only happens when we have one voice, so let's choose your words wisely! Peace and love!! pic.twitter.com/B3SSX3fgaN
— Sunny Leone (@SunnyLeone) March 9, 2017
बता दें कि, महिला दिवस के मौके पर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट्स में लिखा था- मैं कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है।
I wish all the women in the world give men as much happiness as Sunny Leone gives
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
Is there no #MensDay because all days in the year belong to only men and the women were given just only one day?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017