योगी के मंत्री ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- राजपूत और यादव पीते हैं सबसे ज्यादा शराब

0

अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी भारतीय समाज पार्टी (सुहेलदेव) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को शराब को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद लोग हैरान हैं। उन्होंने कहा कि राजपूत और यादव बिरादरी के लोग सबसे ज्यादा दारू पीते हैं, यह उनका पुश्तैनी कारोबार है।

File Photo

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाराणसी में शराबबंदी के समर्थन की मांग पर योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार(27 अप्रैल) को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, यादव और राजपूत जाति के लोग शराब का सेवन सबसे ज्यादा करते हैं। उन्होंने अन्य जातियों के लोगों के द्वारा भी शराब का सेवन किए जाने की बात भी कही। राजभर ने यह भी कहा कि उनकी जाति पर शराब को लेकर सबसे ज्यादा आरोप लगते हैं, लेकिन यादव और राजपूत जाति के लोग इस मामले में सबसे आगे हैं, क्योंकि यह उनका पुश्तैनी कारोबार है।

ख़बरों के मुताबिक, साथ ही उन्होंने कहा कि शराबबंदी समाज के लिए बेहद ज़रूरी है क्योंकि शराब से बहुत नुकसान हो रहा है। ओमप्रकाश राजभर ने मिसाल देते हुए कहा कि उस मां के पास जाइए, जिसके चार बेटे हैं और शराब पीते हैं। उन्होंने कहा कि पति जब शराब पीकर घर आता है तो अपनी मां, बहन और पत्नी को क्या-क्या अपशब्द नहीं कहता है। उन्होंने कहा कि इस दर्द को वे महिलाएं ही जानती हैं, जो इस स्थिति का सामना कर रही हैं।

बता दें कि, ओमप्रकाश राजभर काफी समय से बिहार की तर्ज पर यूपी में भी शराबबंदी की मांग करते रहे हैं और सरकार को आंदोलन की चेतावनी देते रहते हैं।

Previous articleUPSC Results 2017: Haryana’s Anu Kumari inspires millions, secures all India 2nd rank
Next articleडायना हेडन ने बिप्लब देब को दिया करारा जवाब, विवादों में घिरने के बाद मुख्यमंत्री ने मांगी मांफी