आखिर कौन हैं कोकीन के साथ गिरफ्तार हुईं भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी?, मॉडलिंग और एक्टिंग में आजमा चुकी है हाथ

0

पश्चिम बंगाल में 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार हुईं भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) की सचिव पामेला गोस्वामी की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वह भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ दिख रही हैं। दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके में कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार हुई पामेला गोस्वामी एक पूर्व मॉडल रह चुकी हैं, जो जुलाई 2019 में भगवा ब्रिगेड में शामिल हुई थी।

पामेला की तस्वीरें बीजेपी नेता मुकुल रॉय और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ भी नजर आ चुकी हैं। पामेला गोस्वामी अपने प्रचार अभियान की तस्वीरें लगातार अपडेट करती रहती हैं। अपने साथी नेताओं के साथ भी उनकी खूब तस्वीरें वायरल हो रही ।

जानिए, कौन है पामेला गोस्वामी: 

बता दें कि, पामेला गोस्वामी पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुई थीं। बंगाली फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री रिमझिम मित्रा और अभिनेता सुरोजीत चौधरी भी उनके साथ भाजपा में शामिल हुए थे। जिसके बाद पामेला को बीजेवाईएम की पश्चिम बंगाल इकाई का सचिव नियुक्त किया और माना जाता है कि यह पार्टी गतिविधियों में बहुत सक्रिय थीं।

उन्होंने 1 फरवरी को फेसबुक पर पोस्ट किया, एक दोपहर एक आदिवासी परिवार के साथ बिताया। उनके साथ बातचीत की, उन्होंने अपनी समस्याओं को साझा किया, हमने इसमें से एक संभावित समाधान प्रदान किया। उनके सोशल मीडिया पोस्ट सभी महत्वपूर्ण घटनाओं या कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति को दर्शाते हैं। उनके पोस्ट से यह भी पता चलता है कि वह कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में शामिल हुई थीं।

पामेला गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर अपनी राजनीतिक राय व्यक्त करने में संकोच नहीं किया। उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन पर अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट पर टिप्पणी की थी। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा था, पर्याप्त जानकारी और ज्ञान के बिना भारत के आंतरिक मुद्दों के बारे में बोलने से बचें। असली किसान ऐसे आतंकवादी से शर्मिदा हैं, बिचौलिए जो किसानों को इन सब से वंचित करते हैं।

उन्होंने मिया खलीफा को वैश्विक नेता नरेन्द्र मोदी की छवि बिगाड़ने के लिए आईएसआई द्वारा हायर की गई एजेंट कहा था। पामेला ने कहा था कि, वे किसान नहीं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे चीनी कॉलोनी बना सके।

100 ग्राम कोकीन के साथ हुईं थी गिरफ्तार:

दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से भाजपा की युवा इकाई की नेता पामेला गोस्वामी को शुक्रवार को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य सचिव गोस्वामी को उनके एक मित्र के साथ पकड़ा गया, जिसकी पहचान प्रबीर कुमार डे के रूप में हुई। दोनों एक ही कार में सवार थे। पुलिस ने कहा कि गोस्वामी के बैग और कार के अन्य हिस्सों से करीब 100 ग्राम कोकीन बरामद की गई।

एक अधिकारी ने कहा कि गुपत सूचना के आधार पर न्यू अलीपुर थाना पुलिस ने गोस्वामी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपनी कार खड़ी करने जा रही थीं। अधिकारी ने कहा, ‘‘गोस्वामी कुछ समय से मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त थीं। आज, हमें सूचना मिली कि वह अपने सहयोगी प्रबीर के साथ खरीददार को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने आ रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि आठ वाहनों में सवार पुलिस दलों ने गोस्वामी की कार को घेरकर उन्हें गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मामले में जांच जारी है। हम इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि कहीं वह किसी मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा तो नहीं है?’’

पामेला गोस्वामी से बरमाद कोकीन की कीमत बाजार में लाखों रुपये की बताई जा रही है। बता दें कि, पामेला गोस्वामी भाजपा युवा मोर्चे की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की संगठन महासचिव हैं। फिलहाल, कोलकाता पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleNaomi Osaka outclasses Jennifer Brady in straight sets to lift Australian Open title
Next articleATMA 2021 Result Declared For February Session: 14 फरवरी को हुई मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के नतीजे atmaaims.com पर जारी, ऐसे करें चेक