पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से भाजपा की युवा इकाई की नेता पामेला गोस्वामी को शुक्रवार को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य सचिव गोस्वामी को उनके एक मित्र के साथ पकड़ा गया, जिसकी पहचान प्रबीर कुमार डे के रूप में हुई। दोनों एक ही कार में सवार थे। पुलिस ने कहा कि गोस्वामी के बैग और कार के अन्य हिस्सों से करीब 100 ग्राम कोकीन बरामद की गई।

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि गुपत सूचना के आधार पर न्यू अलीपुर थाना पुलिस ने गोस्वामी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपनी कार खड़ी करने जा रही थीं। अधिकारी ने कहा, ‘‘गोस्वामी कुछ समय से मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त थीं। आज, हमें सूचना मिली कि वह अपने सहयोगी प्रबीर के साथ खरीददार को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने आ रही हैं।’’
उन्होंने कहा कि आठ वाहनों में सवार पुलिस दलों ने गोस्वामी की कार को घेरकर उन्हें गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मामले में जांच जारी है। हम इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि कहीं वह किसी मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा तो नहीं है?’’
BJP's youth wing leader Pamela Goswami arrested allegedly with 100 gm of cocaine from south Kolkata's New Alipore area: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2021
पामेला गोस्वामी से बरमाद कोकीन की कीमत बाजार में लाखों रुपये की बताई जा रही है। बता दें कि, पामेला गोस्वामी भाजपा युवा मोर्चे की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की संगठन महासचिव हैं। फिलहाल, कोलकाता पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस बीच, भाजपा ने कहा है कि मादक पदार्थ बरामद करने के मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। हालांकि, यदि गोस्वामी गलत हैं तो कानून को अपना काम करना चाहिए। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, ‘‘पूर्व में हमने देखा है कि राज्य पुलिस ने शस्त्र मामलों में कई भाजपा कार्यकर्ताओं का नाम शामिल कर दिया। इस मामले के बारे में मुझे बहुत अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है इसलिए मैं अभी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं हूं।’’
इस बीच, राज्य की मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह शर्म की बात है कि पार्टी की महिलाएं तक इस तरह के गैर-कानूनी मामलों में संलिप्त पाई गईं।