ATMA 2021 Result Declared For February Session: 14 फरवरी को हुई मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के नतीजे atmaaims.com पर जारी, ऐसे करें चेक

0

ATMA 2021 Result Declared For February Session: एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स ने शुक्रवार (19 फरवरी, 2021) को AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA 2021) का फरवरी सत्र का परिणाम ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया हैं। इस परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

ATMA 2021 Result

एआईएमएस द्वारा ATMA 2021 परीक्षा को विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर 14 फरवरी 2021 को आयोजित किया गया था। यह परीक्षा सिर्फ एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाएं।
  • इसके बाद, होम पेज पर कैंडिडेट लॉगइन सेक्शन में जाकर परीक्षा तारीख को सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएँगा, उम्मीदवार इसे चेक करें।
  • आगे की उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleआखिर कौन हैं कोकीन के साथ गिरफ्तार हुईं भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी?, मॉडलिंग और एक्टिंग में आजमा चुकी है हाथ
Next articleDisha Ravi’s bail hearing: Delhi Police in visible discomfort after Judge Dharmendra Rana asks cops to establish link between toolkit and 26 January violence